Advertisement

केजीएफ स्टार यश ने मीडिया से क्यों मांगी माफ़ी ?

बेंगलुरु, साउथ मूवी सुपरस्टार यश अपनी फिल्मो से दर्शको का दिल जीत लेते हैं, इसी बीच मीडिया ने यश से नाराज़गी ज़ाहिर की. दरअसल,यश अपनी अपकम‍िंग फिल्म KGF 2 के प्रमोशन में लगे हुए हैं और इसके लिए उन्हें आंध्रप्रदेश में एक मीटिंग या प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना था. इस आयोजन में यश डेढ़ घंटे […]

Advertisement
केजीएफ स्टार यश ने मीडिया से क्यों मांगी माफ़ी ?
  • April 13, 2022 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बेंगलुरु, साउथ मूवी सुपरस्टार यश अपनी फिल्मो से दर्शको का दिल जीत लेते हैं, इसी बीच मीडिया ने यश से नाराज़गी ज़ाहिर की. दरअसल,यश अपनी अपकम‍िंग फिल्म KGF 2 के प्रमोशन में लगे हुए हैं और इसके लिए उन्हें आंध्रप्रदेश में एक मीटिंग या प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना था. इस आयोजन में यश डेढ़ घंटे लेट पहुंचे, ऐसे में एक्टर ने नाराज मीड‍िया वालों से माफी मांगी. 

माफ़ी माँगते हुए यश ने मीडिया से कहा..

KGF के प्रमोशन में देरी से पहुंचने के कारण यश ने मीडिया से माफ़ी माँगते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि आयोजन 11 बजे का है. उन्होंने कहा मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूँ. असल में मुझे जहाँ प्रमोशन के सिलसिले में जाने को कहा जाता है में वहां जाता हूँ. अगर शो दस मिनट लेट हो गया है तो मैं माफ़ी मांगता हूँ और मुझे इसका पता अभी चला. मैं समय की अहम‍ियत समझता हूँ, आप सबको इतनी देरी करवाने के लिए में तहे दिल से माफ़ी मांगता हूँ.

KGF में संजय दत्त निभाएंगे ये किरदार

14 अप्रैल को निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म KGF 2 रिलीज हो रही है. जिसमे ‘रॉकी’ की कहानी को आगे बढ़ाते हुए रॉकी जनता के रक्षक बनने का किरदार निभाएंगे और फिल्म में संजय दत्त ‘अधीरा’ के रोल में नज़र आने वाले हैं. संजय का ये किरदार काफी सुर्ख़ियों में है. साथ ही लोग यश और संजय को साथ में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं.

रिलीज़ से पहले ही KGF ने मारी बाज़ी

KGF -2 के लिए दर्शको का प्यार साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है. फैंस इस फिल्म के लिए इतने उत्सुक है कि उन्होंने फिल्म की एडवांस बुकिंग तक करवा ली है. बता दें फिल्म की टिकट हजार रूपये से अधिक कीमत पर बिक रही हैं लेकिन फिर भी फैंस रॉकी को देखने के लिए ये कीमत चुकाने को भी तैयार हैं.

 

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक ठेकेदार मौत: यूथ कांग्रेस का गृह मंत्री शाह के घर के बाहर प्रदर्शन, मंत्री ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग

IPL 2022 MI vs PBKS Match 23rd Preview: आज पंजाब किंग्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, अभी भी है पहली जीत की तलाश

 

 

Advertisement