आगरा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े धर्म जागरण मंच ने आगरा में नवरात्र के दौरान मीट बैन की मांग उठाई है और ऐसा नहीं होने पर शहर की प्रसिद्ध जामा मस्जिद में 100 सूअर छोड़ने की धमकी देकर पुलिस और प्रशासन को सकते में डाल दिया है.
धर्म जागरण मंच के नंदकिशोर बाल्मीकि ने धमकी दी है कि अगर मीट बिक्री पर बैन नहीं लगाया गया तो संगठन अपने तरीके से बैन करेगा और जवाब में जामा मस्जिद में सूअर तक छोड़ देगा. मुसलमानों में सूअर को हराम माना जाता है. कई बार इस्लामिक धर्म स्थलों पर सूअर के मांस की वजह से तनाव पैदा होता रहा है.
नंदकिशोर वाल्मीकि बाल्मीकि पिछले साल आगरा में घर वापसी अभियान के तहत 200 मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन कराने के बाद चर्चा में आए थे और उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. मीट बैन के मसले पर बाल्मीकि ने आगरा महानगरपालिका के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया है.