Advertisement

नागिन 6: प्रथा के ससुराल में हुई 5वें असुर की एंट्री, बाबा को देख नागिन हुई भावुक

नागिन 6 नई दिल्ली : नागिन 6 (Naagin 6) का ये वीकेंड काफी धमाकेदार रहा। जहाँ प्रथा 5वे असुर के तलाश में इधर-उधर भटक रही थी, लेकिन वो असुर कोई और नहीं बल्कि उसकी नागलोक वाले ही बाबा है। यानी शेष नागिन के बाबा ही 5वें असुर है जो देश को बर्बाद करना चाहते है। […]

Advertisement
नागिन 6: प्रथा के ससुराल में हुई 5वें असुर की एंट्री, बाबा को देख नागिन हुई भावुक
  • April 12, 2022 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नागिन 6

नई दिल्ली : नागिन 6 (Naagin 6) का ये वीकेंड काफी धमाकेदार रहा। जहाँ प्रथा 5वे असुर के तलाश में इधर-उधर भटक रही थी, लेकिन वो असुर कोई और नहीं बल्कि उसकी नागलोक वाले ही बाबा है। यानी शेष नागिन के बाबा ही 5वें असुर है जो देश को बर्बाद करना चाहते है। जिन्हे बचाने के लिए नागिन यमुना पार जाती है।

शेष नागिन असुर को अपने घर लेकर आयी

नागिन 6 में शेष नागिन देश को बचाने के लिए असुरों का खात्मा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. जब देश पर बात आए तो शेष नागिन अपनी जान पर बाज़ी लगाकर देश की रक्षा करने के लिए सबसे आगे रहती है। शेष नागिन ने अब तक जिन असुरों से हिंदुस्तान को बचाया है, उन्हीं असुरों में से एक असुर को अपने घर लेकर आ गयी है। नागिन 6 में रविवार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा था।

प्रथा बाबा को देखकर खुश हुई

नागिन 6 सीरियल में एक नया मोड़ आया है। जहाँ प्रथा अपने बाबा को पाकर बेहद खुश और भावुक दिखाई दे रही थी. अब तक प्रथा जिस असुर को यहाँ वहां ढूँढ रही थी। वो असुर और कोई नहीं बल्कि शेष नागिन के नागलोक वाले बाबा ही है जो देश के दुश्मन है,

जिन्हें प्रथा बचाने के लिए यमुना पार जाती है, और उनकी जान बचाती है इसी दौरान शेष नागिन को पता चलता है जिनकी वो जान बचाई वो उनके बाबा है तो वो बेहद खुश हो जाती है। और प्रथा उनको अपने साथ लेकर गुजराल हाउस आ गयी है।

बच्चों की जान बचाई

शो में पार्टी चल रही है। जहाँ सबकी नजर हीरे पर है। वहां पर मौजूद सभी लोग हीरे को नागमणि समझ रहे थे। लेकिन जब लोगों को यह पता चलता है कि वो नागमणि नहीं बल्कि हीरा है तो सब लोग अपने काम पर वापस लग जाते है। इसके बाद देश को खात्मा करने में लगे असुर यमुना नदी में स्कूली बस को गिराने का साज़िश रचते है। जिस बस में असुर ने जहर रखा था.

अगर वो बस नदी में जा गिरती तो यमुना का पानी विषैला हो जाता। साथ ही उस स्कूल बस में मासूम बच्चे भी थे, जिनकी जान को खतरा था. लेकिन जहाँ शेष नागिन है वहां असुर अपने षड़यंत्र में कामयाब कैसे हो सकते थे, प्रथा ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर बस और बच्चों को यमुना नदी में गिरने से बचा लिया है।

यह भी पढ़ें :

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुआ भयानक ट्रेन हादसा, 6 की मौत

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement