Advertisement

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुआ भयानक ट्रेन हादसा, 6 की मौत

अमरावती: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारीयों ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री ट्रेन से उस वक़्त उतर गए जब बटुवा गांव के आस-पास […]

Advertisement
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुआ भयानक ट्रेन हादसा, 6 की मौत
  • April 12, 2022 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

अमरावती: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारीयों ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री ट्रेन से उस वक़्त उतर गए जब बटुवा गांव के आस-पास ट्रेन तकनीकी दिक्कत के कारण रुकी हुई थी. उन्होंने बताया कि कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही थी और ट्रैक पर बैठे होने की वजह से 6 लोग इसकी चपेट में आ गए. श्रीकाकुलम के पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने बताया कि हमने 6 शवों की पहचान कर ली है. वहीं पुलिस की एक टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कही इस हादसे में कोई अन्य लोग तो हताहत नहीं हुए है.

वहीँ सूबे के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

मृतकों में 2 असम के रहने वाले थे

इस हादसे में मारे गए लोगों में से दो की पहचान असम के मूल निवासी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारीयों ने कहा कि अन्य की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Tags

Advertisement