नई दिल्ली, पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से मुल्क में शहबाज़ युग की शुरुआत हो चुकी है. नेशनल असेंबली में शहबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. रात 8 बजे शहबाज़ शरीफ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, लेकिन उनके शपथ ग्रहण से पहले पाक के मौजूदा राष्ट्रपति आरिफ अल्वी तबियत खराब […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से मुल्क में शहबाज़ युग की शुरुआत हो चुकी है. नेशनल असेंबली में शहबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. रात 8 बजे शहबाज़ शरीफ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, लेकिन उनके शपथ ग्रहण से पहले पाक के मौजूदा राष्ट्रपति आरिफ अल्वी तबियत खराब होने के चलते छुट्टी पर चले गए हैं, जिसके चलते अब सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी शहबाज को शपथ दिलाएंगे.
बीते कई दिनों से चल रह पाकिस्तानी सियासत का विवाद आख़िरकार थमता हुआ नज़र आ रहा है. पाकिस्तान में अबी सत्ता परिवर्तन हो गया है. इमरान खान की सरकार गिर गई और आज शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. शहबाज शरीफ के पाकिस्तानी पीएम बनने से भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर भी निश्चित रूप से असर पड़ने वाला है इसी बीच चीन ने शाहबाज़ शरीफ को इमरान खान से अपना बेहतर दोस्त बताया है.
अब पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है तो ऐसे में पाकिस्तान के नए पीएम के रूप में शाहबाज़ शरीफ को देखा जा रहा है साथ ही भारत-और पाकिस्तान के रिश्तों में इस सत्ता की अदला-बदली से पड़ने वाले प्रभावों पर भी चर्चा की जा रही है. वहीं चीन ने शाहबाज़ शरीफ को इमरान खान से बेहतर दोस्त करार दिया है. निश्चित रूप से पाकिस्तान की सत्ता बदलने के बाद चीन के सुर में भी बदलाव आना था जहाँ अब तक चीन इमरान खान को अपना दोस्त बता रहा था अब वहीं, उसने शहबाज शरीफ को इमरान खान से ज्यादा तवज्जो देनी शुरू की है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान खान की सरकार की तुलना में शहबाज शरीफ के कार्यकाल में चीन और पाकिस्तान के रिश्ते और बेहतर होंगे.