Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने रिलैक्स होकर बिताया अपना वीकेंड, फोटो वायरल…

बॉलीवुड नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. और अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती है. इतना बिजी शेडयूल होने के बाद जब बजे एक्ट्रेस को टाइम मिलता है, एक्ट्रेस कुछ न कुछ एक्साइटेड करती नज़र आती रहती है. प्रियंका या तो निक के साथ टाइम बिताते दिखाई […]

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा ने रिलैक्स होकर बिताया अपना वीकेंड, फोटो वायरल…
  • April 11, 2022 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बॉलीवुड

नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. और अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती है. इतना बिजी शेडयूल होने के बाद जब बजे एक्ट्रेस को टाइम मिलता है, एक्ट्रेस कुछ न कुछ एक्साइटेड करती नज़र आती रहती है. प्रियंका या तो निक के साथ टाइम बिताते दिखाई देती है या बाहर आउटिंग करते हुए.
 
आजकल प्रियंका लॉस एंजिल्स में हैं. प्रियंका ने अपनी फोटो शेयर करके अपने वीकेंड के बारे में बताया। उनका वीकेंड काफी आरामदायक और सुहाना बीता। इस दौरान वो अपने खास दोस्तों के साथ और अपने डॉगी के साथ वक़्त बिताते दिखी।

प्रियंका ने अपना संडे काफी खुलकर एन्जॉय किया। आपको बता दें, इस बार प्रियंका अपना वीकेंड रिलैक्स होकर स्पेंड करते हुए दिखी। इस दौरान प्रियंका एक्स्ट्रा मौज मस्ती को अवॉयड करती दिखी। प्रियंका अपने डॉग को वाक पर ले जाती दिखी और उन्होंने अपना फेवरेट फुड खाया।

तसव्विरो में प्रियंका अपने खास दोस्त के साथ है, उनके साथ उनके पेट एनिमल भी नज़र आ रहे है, जो की काफी खुश नज़र आ रहे है. एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर का ऑउटफिट पहना हुआ है. उनका लुक काफी कूल नज़र आ रहा है. उन्होंने कैप और सनग्लासेस भी कैर्री किया हुआ है.

 

एक इजी आउटिंग के लिए वो काफी परफेक्ट नज़र आ रही है. प्रियंका ने फोटो के नीचे लिखा, “अपनों के साथ एक बहुत ही सुकून देने वाला संडे जो कि बहुत प्यारा है”आपको बता दें, हाल में प्रियंका और उनके हस्बैंड निक एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए है. कहीं न कहीं प्रियंका अपनी बेबी चाइल्ड को लेकर भी खुश दिखाई दी दे रही है जो कि लाज़मी है.

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement