बॉलीवुड नई दिल्ली, इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों की घमासान लड़ाई देखने को मिलने ही वाली थी की इस साउथ और बॉलीवुड की लड़ाई से शहीद कपूर ने अपनी फिल्म जर्सी को लेकर अपने पांव पीछे खींच लिए हैं. बदल गयी जर्सी की डेट्स शहीद कपूर अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते […]
नई दिल्ली, इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों की घमासान लड़ाई देखने को मिलने ही वाली थी की इस साउथ और बॉलीवुड की लड़ाई से शहीद कपूर ने अपनी फिल्म जर्सी को लेकर अपने पांव पीछे खींच लिए हैं.
शहीद कपूर अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अपने फैंस के लिए वह इस वीकेंड अपनी फिल्म जर्सी के साथ सिनेमा घरों में आने वाले थे. लेकिन इसी बीच सभी की नज़र यश की ‘केजीएफ चैप्टर’ और विजय की ‘बीस्ट’ के साथ-साथ शहीद की मूवी के क्लैश पर भी थी. हालांकि अब खबर आ रही है कि शहीद की फिल्म कि रिलीज़ डेट्स में बदलाव कर दिया गया है. मृणाल ठाकुर और शहीद कपूर के लीड वाली ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर नयी डेट्स के साथ रिलीज़ होने जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक पहले शहीद की फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही थी. लेकिन इसी बीच जो फिल्म का बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश को देखते हुए रिलीज़ डेट्स को आगे बढ़ा दिया गया है. अब फिल्म को एक सप्ताह आगे यानि 22 अप्रैल के दिन शाहिद के फैंस देख सकेंगे. इस बात की जानकारी मूवी क्रिटिक्स और एनालिस्ट, तकण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है. उन्होंने आगे ये भी बताया कि इस बात का फैसला स्टेकहोल्डर्स ने कल देर रात को लिया.
साउथ की सभी फिल्में अब बड़े परदे पर कमाल करती दिख रही हैं. वहीं बात अब केजीएफ की हो तो इस फिल्म की सीरीज का इंतजार तो फैंस को लंबे समय से था. फिल्म के दूसरे भाग ने वहीँ रिलीज़ से पहले ही शहीद की फिल्म को धो दिया है. शहीद की फिल्म जर्सी केजीएफ से क्लैश करने जा रही है जिसमें अगले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. इसको लेकर शहीद की फिल्म दो तरफ़ा पिसती नज़र आएगी.