Advertisement

गाजियाबाद में एक साथ 50 से ज्यादा गायों की जलकर हुई मौत…

यूपी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गाजियाबाद में इंदिरापुरम के कनवानी इलाके में भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा गायों की जलकर मौत गई है. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है. ऐसे हुआ हादसा यहां के गांव कानवानी पुस्ता रोड के जलमग्न इलाके में स्थित झुग्गियों […]

Advertisement
50 cow killed
  • April 11, 2022 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

यूपी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गाजियाबाद में इंदिरापुरम के कनवानी इलाके में भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा गायों की जलकर मौत गई है. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है.

ऐसे हुआ हादसा

यहां के गांव कानवानी पुस्ता रोड के जलमग्न इलाके में स्थित झुग्गियों में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. झुग्गी के पास स्थित गौशाला भी इसकी चपेट में आ गई. इस दौरान आग की लपटों में 50 से ज्यादा गाय जलकर खाक हो गईं. आग की खबर मिलते ही आसपास के लोगों में कोहराम मच गया.

आग से पूरे इलाके में दहशत

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि पूरा कस्बा इसकी चपेट में आ गया. जानवरों के अलावा अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग से आसपास के सभी इलाकों में दहशत का माहौल है.

गौशाला को भारी नुकसान

फिलहाल आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्ण सेवा गौशाला ट्रस्ट के निदेशक सूरज ने आग से हुए नुकसान के बारे में बताते हुए बताया कि उनके गौशाला में 100 गाय हैं, लेकिन इनमें से कई गाय जल चुकी हैं.

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement