नई दिल्ली: भले ही नेशनल असेंबली में इमरान खान अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए हों लेकिन नेशनल असेंबली के बाहर अलग-अलग शहरों में उन्हें लोगों का समर्थन मिलता वह दिख रहा है। सत्ता से हटाए जाने को लेकर उनके समर्थक अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे हैं कई जगहों पर लोग रोड पर झंडे लेकर […]
नई दिल्ली: भले ही नेशनल असेंबली में इमरान खान अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए हों लेकिन नेशनल असेंबली के बाहर अलग-अलग शहरों में उन्हें लोगों का समर्थन मिलता वह दिख रहा है। सत्ता से हटाए जाने को लेकर उनके समर्थक अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे हैं कई जगहों पर लोग रोड पर झंडे लेकर नारेबाजी कर रहे है। प्रदर्शन करने वाले लोगों की संख्या काफी है इसमें युवा, बुजुर्ग , महिलाएं शामिल हैं। रविवार को पाकिस्तान के कई शहरों में इसी तरह का नजारा दिखा और लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
Never have such crowds come out so spontaneously and in such numbers in our history, rejecting the imported govt led by crooks. pic.twitter.com/YWrvD1u8MM
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) April 10, 2022
स्थानीय मीडिया के मुताबिक रविवार को इस्लामाबाद, पेशावर, कराची और लाहौर जैसे शहरों में इमरान खान समर्थकों ने रोड पर रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने इमरान खान के सपोर्ट में और विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इमरान समर्थको ने हाथ में बैनर और पोस्टर भी ले रखे थे. ये सभी लोग इमरान को सत्ता से हटाने को गलत बता रहे थे. वही लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर इमरान खान ने ट्वीट कर शुक्रिया कहा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अमेरिका संरक्षित नई सरकार के विरोध में उतरने और इतना प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी का धन्यवाद, यह भीड़ बताती है कि पाकिस्तानियों ने इसे अस्वीकार किया है.
इमरान खान ने इस्तीफे के बाद लोगों से कहा था कि अब आजादी के लिए संघर्ष का समय है। उन्होंने फिर विदेशी साजिश का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका ने उन्हें सत्ता से हटाया है। इस बयान के बाद उन्हें उनके समर्थकों का जमकर सपोर्ट मिल रहा है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
संयुक्त विपक्ष ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ होंगे। खबरों के मुताबिक शहबाज शरीफ सोमवार को देश के नए प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं। वही वोटिंग में जीत मिलने के बाद शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी प्रतिशोध की राजनीति नहीं करेगी और निष्पक्ष तरीके से देश में काम करेगी। शहबाज ने आगे कहा कि मैं अतीत के कड़वाहट में नहीं जाना चाहता और हमें नई शुरुआत करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी के प्रति बदले की भावना नहीं रखते हैं और ना ही हम किसी को जेल में डालेंगे।