Advertisement

आईपीएल इतिहास में पहली बार: आर-अश्विन रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 में कल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सभी को एक ऐसी चीज देखने को मिली जो आईपीएल के इतिहास में कभी नही हुआ। दरअसल, राजस्थान के पारी के दौरान आर अश्विन ने खुद को रिटायर आउट कर लिया। मैच के अंतिम ओवरों में […]

Advertisement
आईपीएल इतिहास में पहली बार: आर-अश्विन रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने
  • April 11, 2022 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 में कल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सभी को एक ऐसी चीज देखने को मिली जो आईपीएल के इतिहास में कभी नही हुआ। दरअसल, राजस्थान के पारी के दौरान आर अश्विन ने खुद को रिटायर आउट कर लिया। मैच के अंतिम ओवरों में आर अश्विन के बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकल रहे थे बस वे स्ट्राइक रोटेट कर दूसरी छोर के बल्लेबाज के साथ अपना योगदान दे रहे थे। इसी दौरान आर अश्विन ने फैसला लिया और वे अंपायर को बताकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। उनकी जगह मैदान पर रियान पराग बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि बाद में यह मैच राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों से जीत लिया था।

आर अश्विन आईपीएल के इतिहास में रिटायर आउट होने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बने है,वही T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले वे चौथे खिलाड़ी है। राजस्थान रॉयल्स के फैन अश्विन के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने यह फैसला टीम के हित में लिया। बता दे राजस्थान रॉयल्स के 67 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद आर अश्विन ने हेटमायर के साथ मिलकर 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और 28 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के भी निकले। अश्विन ने हेटमायर के साथ टीम की जिम्मेदारी के हिसाब से खेला और तभी राजस्थान रॉयल्स की टीम 165 रनों के स्कोर पर पहुंच पाई।

हेटमायर की तूफानी पारी।

राजस्थान के लिए तूफानी पारी सिमरन हेटमायर ने खेली। पहले उनका कैच कुणाल पंड्या ने ड्राप कर दिया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने ऐसा गियर बदला कि लखनऊ के गेंदबाज उसे देखते रह गए. हेटमायर ने 36 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल है।

आखिर 2 ओवर का खेल हुआ रोमांचकारी

लखनऊ को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी. लखनऊ की और से मार्कस स्टोनिस और आवेश खान क्रीज पर थे। 19वें ओवर में राजस्थान की और से प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने इस ओवर में 19 रन लुटा दिए। लखनऊ को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। राजस्थान की और से कुलदीप सेन गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने गेंदबाजी से कमल कर दिया और टीम को 3 रनों से जीत दिलवा दी।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement