Advertisement

आलिया-रणबीर की शादी में होगी हाई सिक्योरिटी, इतने बाउंसर्स रहेंगे तैनात….

बॉलीवुड नई दिल्ली: आलिया और रणबीर शादी करने जा रहे है, ये खबर कौन नहीं जनता? लेकिन क्या आपको पता है कि सब के चहेते कपल की शादी में क्या खास इंतज़ाम होने वाले है. जब कपल इतने स्पेशल है तो ज़ाहिर सी बात है इनकी शादी भी सबसे खास ही होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, […]

Advertisement
आलिया-रणबीर की शादी में होगी हाई सिक्योरिटी, इतने बाउंसर्स रहेंगे तैनात….
  • April 10, 2022 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बॉलीवुड

नई दिल्ली: आलिया और रणबीर शादी करने जा रहे है, ये खबर कौन नहीं जनता? लेकिन क्या आपको पता है कि सब के चहेते कपल की शादी में क्या खास इंतज़ाम होने वाले है. जब कपल इतने स्पेशल है तो ज़ाहिर सी बात है इनकी शादी भी सबसे खास ही होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और रणबीर की शादी में हाई सिक्योरिटी रहेगी। आपको बता दे शादी के दौरान लगभग 200 बाउंसर्स ड्यूटी पर रहेंगे। 

दरअसल, दोनों कपल की शादी में क्या कुछ खास होने वाला है, इस बारे में कई सारी बाते रिवील हो चुकी है. इन दोनों की शादी को लेकर फैंस के बीच में काफी ख़ुशी नज़र आ रही है. बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग कपल हमेशा के लिए एक दूजे के होने जा रहे है. दोनों ही एक्टर्स के चाहने वालो की कमी नहीं है. ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है कि आखिर में दोनों की शादी के क्या कुछ धमाल होने वाला हैं.

रणबीर-आलिया की शादी में 200 बाउंसर्स होंगे

आपको बात दें, कि शादी को लेकर सख्त इंतजाम होंगे। सोर्सेस से पता चला है कि दोनों की शादी को लेकर खास प्लानिंग काफी लम्बे टाइम से चल रही है. इस बात की पूरी कोशिश रहेगी कि शादी में सब कुछ परफेक्ट तरीके से हो और कोई भी कमी न रहे. 

महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने कहा- आलिया और रणबीर की शादी में सिक्यॉरिटी युसूफ भाई हैंडल करेंगे। मुंबई में युसूफ के पास बेस्ट सिक्यॉरिटी एजेंसी है. इसी फाॅर्स एजेंसी से 200 से ज्यादा बाउंसर्स हायर किये जायेंगे। इसके अलावा 10 लोग महेश भट्ट की तरफ से एक्स्ट्रा भेजे जायेंगे।

राहुल भट्ट ने ये भी कहा- कि इस बार सिक्योरिटी में हाई प्रोफाइल वाले लोग होंगे। गार्ड्स गुडलुक वाले होने चाहिए। और बोल्ड पर्सनैलिटी वाले होंगे।उन्होंने कहा, स्टूडियो में भी सिक्योरिटी होगी और पेट्रोल ऑफिसर भी तैनात किये जायेंगे।

 

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान: नेशनल असेंबली की पिच पर इमरान क्लीन बोल्ड, गिरी सरकार

Ramnavami in Ayodhya flooded with Faith : कनक भवन और राम जन्मभूमि स्थल पर उमड़े श्रद्घालु, प्रभु जय श्रीराम के लगे जयकारे

Advertisement