Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महाराष्ट्र में नहीं थम रहा लाउडस्पीकर वाला विवाद, MNS ने शिवसेना भवन पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा लाउडस्पीकर वाला विवाद, MNS ने शिवसेना भवन पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

मुंबई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) रामनवमी के अवसर पर मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर के साथ हनुमान चालीसा बजाया , हालांकि कुछ ही देर में पुलिस शिवसेना भवन पहुंची और उसे बंद करा दिया. पुलिस […]

Advertisement
mns loudspeaker
  • April 10, 2022 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) रामनवमी के अवसर पर मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर के साथ हनुमान चालीसा बजाया , हालांकि कुछ ही देर में पुलिस शिवसेना भवन पहुंची और उसे बंद करा दिया.

पुलिस ने जब्त किया लाउडस्पीकर वाला वाहन

पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर लिया है जिस पर लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही थी. साथ ही पुलिस ने मनसे नेता यशवंत किल्लेकर को हिरासत में ले लिया और शिवाजी पार्क थाने लेकर चली गई. बता दें कि बीते दिनों राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के सामने ऊंची आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा.

लाउडस्पीकर पर शिवसेना भी सख्त

शिवसेना सांसद संजय राउत ने हाल ही में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कहा था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अज़ान करते समय लाउडस्पीकर डेसिबल का स्तर क्या होना चाहिए. गौरतलब है कि 2 अप्रैल को मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क में अपने भाषण में राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दी थी चेतावनी

इसकी शुरुआत मुंबई के घाटकोपर इलाके से हुई और फिर नासिक में मनसे कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा बजाना शुरू किया. इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने चेतावनी दी थी कि अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा विवाद

बता दें कि हाल ही में राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी. राज ठाकरे ने साफ शब्दों में कहा था कि अगर पुलिस और प्रशासन ने जल्द ही मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया तो मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा. राज ठाकरे ने चेतावनी देने के बाद यह भी कहा कि मैं प्रार्थना या किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं हूं. प्रार्थना करने का अधिकार हर धर्म को है, लेकिन मुझे अपने धर्म पर गर्व है. इसलिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी कोई भी बात दूसरों को परेशानी का कारण न बने.

 

यह भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Terror: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटों में तीन घटनाएं


Advertisement