शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा इस बात की जानकारी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दे दी है। जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होंगे। यहां तक कि मंत्रिमंडल में फेरबदल भी नहीं होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा […]
शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा इस बात की जानकारी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दे दी है। जेपी नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होंगे। यहां तक कि मंत्रिमंडल में फेरबदल भी नहीं होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिमला में नगर निगम और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सितंबर तक एक लम्बा कार्यक्रम सरकार व संगठन को दे गए हैं।
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने जबकि 2017 में प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री न बनाए जाने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी गुण दोष के आधार पर काम करती है। हालांकि आज जेपी नड्डा ने धूमल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान जेपी नड्डा ने परिवारवाद पर साफ तौर पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से काम करती है। वहीं हिमाचल में मौजूदा विधायकों के टिकट काटने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी 10 से 15 फ़ीसदी लोगों के टिकट काटती ही है।
महंगाई पर पूछे गए सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोनावायरस से महंगाई बढ़ी है और विकासशील देश में जब विकास होता है तो महंगाई अक्सर बढ़ती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास के लिए इसका श्रेय बीजेपी को जाता है जबकि कांग्रेस ने हिमाचल को हमेशा अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल को 90:10 अनुपात में योजनाओं का लाभ दे रही है।
बता दें हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में चुनाव होने है। यहां मौजूद 68 विधानसभा सीटों में से 17 विधानसभा सीट रिजर्व हैं जबकि 48 सामान्य सीटें हैं।