नई दिल्ली: देशभर में बढ़ती महंगाई से आम आदमी की हालत पस्त हो गई है. लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. बीते 3 हफ़्तों में ईंधन के दामों में 10 रूपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि तेल […]
नई दिल्ली: देशभर में बढ़ती महंगाई से आम आदमी की हालत पस्त हो गई है. लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. बीते 3 हफ़्तों में ईंधन के दामों में 10 रूपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इज़ाफ़ा नहीं किया है. लगातार चौथे दिन आज ईंधन के दाम स्थिर है. इससे पहले 6 अप्रैल को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजलों की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की थी.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ताजा अपडेट के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 120.51 पैसे और डीजल की कीमत 104.77 रूपये प्रति लीटर है. मुंबई के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्यप्रदेश के बालाघाट ज़िले में पेट्रोल की कीमत 120 रूपये के पार पहुंच गए है.
लिस्ट-
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से तेल के भाव में इज़ाफ़ा हुआ है. पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू कर दिए जाते है. यदि आप अपने शहर का ताजा भाव जानना चाहते है तो आपको इसके लिए इंडियन ऑयल के मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना। इसमें आपको लिखना है- ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. यदि आपको पेट्रोल पंप का नहीं पता है तो आप इसे इंडियन ऑयल के इस पेज से ढूंढ सकते है.