नई दिल्ली, पाकिस्तान में इस समय सियासी उठापटक जारी है, अगर रात 12 बजे से पहले संसद में वोटिंग नहीं होती तो किसी भी वक्त इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है. ऐसे में, लाहौर में इमरान के समर्थन में भारी मात्रा में लोग सड़कों उतर आए हैं. चीफ जस्टिस भी सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुके हैं. […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान में इस समय सियासी उठापटक जारी है, अगर रात 12 बजे से पहले संसद में वोटिंग नहीं होती तो किसी भी वक्त इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है. ऐसे में, लाहौर में इमरान के समर्थन में भारी मात्रा में लोग सड़कों उतर आए हैं. चीफ जस्टिस भी सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुके हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक लाहौर में सड़कों पर आ गए हैं. उधर, इमरान खान ने कहा वो आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे और हार नहीं मानेंगे, बेशक उन्हें जेल ही क्यों न भेज दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने खिलाफ किए जा रहे हर विदेशी साजिश को वो नाकाम कर देंगे. उधर, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने इमरान के खिलाफ याचिका भी दायर कर दी है.
जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान लगातार दावा करते आए हैं कि उनकी सरकार गिराने में विदेशी ताकतों का हाथ है. ऐसे में उन्होंने कई बार एक चिट्ठी का भी जिक्र किया है. उनके मुताबिक उस चिट्ठी में ही उनकी सरकार गिराने की साजिश रची गई है, इमरान के मुताबिक चिट्ठी में कहा गया है कि अगर अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता है, तो सबकुछ माफ कर दिया जाएगा. अब इसी चिट्ठी के आधार पर इमरान खान लगातार अमेरिका पर हमलावर हैं.
अब अमेरिका ने इमरान खान द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिर्फ एक शब्द में अपना स्टैंड भी स्पष्ट कर दिया है और इमरान खान को मुँह तोड़ जवाब भी दिया है. अमेरिका ने इमरान के दावों को ‘बड़ा झूठ’ बता दिया है, बता दें इससे पहले भी अमेरिका को खुद को पाकिस्तान में मचे बवाल से दूर बताया था.