औरंगाबाद, बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना के चिरैला गांव में 6 सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. जहर खाने वाली 6 में से 3 लड़कियों की मौत हो चुकी है जबकि बाकी […]
औरंगाबाद, बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना के चिरैला गांव में 6 सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. जहर खाने वाली 6 में से 3 लड़कियों की मौत हो चुकी है जबकि बाकी तीन लड़कियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक सभी लड़कियां जहर खाने के बाद बेहोशी की हालत में पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी लड़कियां सहेलियां थी लेकिन इन्होंने एक साथ जहर क्यों खाया इसका कारण अब तक साफ़ नहीं हो पाया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक सभी सहेलियां शाम में गांव से बाहर तालाब में टहलने गई थी, वहीं, खेत में ही सभी सहेलियों ने जहर खा लिया. कुछ देर बाद जब इनकी हालत बिगड़ने लगी तो लोगों ने आनन-फानन में इन लड़कियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तीन लड़कियों ने तब तक दम तोड़ दिया था, जबकि तीन अन्य की हालत भी गंभीर बनी हुई है. बताया गया कि जहर खाने के बाद सभी तड़पने लगी, कुछ ने उल्टियां की, तो कुछ फ़ौरन ही बेहोश हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जिन तीन लड़कियों की मौत हुई है, बता दें कि मृतकों में मनोज पासवान की 14 साल की बेटी नीलम कुमारी, राजेश पासवान की 14 साल की बेटी काजल कुमारी और रामप्रवेश पासवान की 15 साल की बेटी अनीषा कुमारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. वहीं तपेश्वर पासवान की 12 साल की बेटी पिंकी कुमारी, राजेंद्र पासवान की 13 साल की बेटी सुनीता कुमारी और फेकन पासवान की 15 साल की बेटी वर्षा कुमारी ने भी जहर खाया, अभी इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और इनका स्थानीय डॉक्टर के पास ईलाज चल रहा है.