Advertisement

यूपी एमएलसी चुनाव: औरैया में हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, कौशांबी में 91% वोटिंग

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव के लिए गहमा-गहमी बनी हुई है, बता दें एमएलसी की 36 सीटों में से अब तक 9 सीटों पर भाजपा की निर्विरोध जीत हो चुकी है. फिलहाल, उत्तर प्रदेश में एमएलसी की 27 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. अब तक औरैया में […]

Advertisement
यूपी एमएलसी चुनाव: औरैया में हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, कौशांबी में 91% वोटिंग
  • April 9, 2022 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव के लिए गहमा-गहमी बनी हुई है, बता दें एमएलसी की 36 सीटों में से अब तक 9 सीटों पर भाजपा की निर्विरोध जीत हो चुकी है. फिलहाल, उत्तर प्रदेश में एमएलसी की 27 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. अब तक औरैया में सबसे ज्यादा 92.22% वोटिंग हुई, जबकि इलाहाबाद की कौशांबी सीट पर दोपहर 2:00 बजे तक 91% मतदान हुआ है. वहीं जालौन के माधौगढ़ विधान सभा के भाजपा विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने उरई में अपना मतदान किया, मतदान के बाद उन्होंने कहा कि 1 या 2 सीटों को छोड़कर सभी पर भाजपा की ही जीत होने वाली है.

मतदान करने के बाद क्या बोले भाजपा विधायक?

यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान दोपहर दो बजे तक औरैया में 92.22 फीसदी मतदान किया हो चुका है. जबकि इलाहाबाद की कौशांबी सीट पर दोपहर 2:00 बजे तक 91% मतदान किया गया है. वहीं जालौन के माधौगढ़ विधानसभा के भाजपा विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने उरई में मतदान के बाद कहा कि 1 या 2 सीटों को छोड़कर सभी पर भाजपा की जीत हो रही है.

अब तक मुरादाबाद में 94.% मतदान किया जा चुका है. मुरादाबाद में फ़िलहाल 9 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जा रहा है, वहीं मुज़फ्फरनगर में दोपहर 2 बजे तक 90 % मतदान हुआ है.

इसी कड़ी में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बात करें तो दोपहर दो बजे तक 93.41% मतदान किया जा चुका है. वहीं एमएलसी चुनाव में ज़िला सहारनपुर के दस बूथों पर दोपहर 2 बजे तक 85.77 फीसदी मतदान हुआ है. सिद्धार्थनगर में 79.82% वोटिंग हुई है, वहीं, बिजनोर में दोपहर 2 बजे तक एमएलसी मतदान 87.4% तक किया गया है. रामपुर में 2:00 बजे तक कुल 82.18 फीसदी मतदान किया गया है. अंबेडकर नगर में ये आंकड़ा 90.79 तक पहुंच चुका है.

 

आसमान छू रहे सब्ज़ियों के दाम, आम आदमी के लिए सिर्फ आलू-प्याज़

Booster Dose Cost : कोविशील्ड और कोवैक्सीन की बूस्टर डोज के दामों में कटौती, जानिए पहले और वर्तमान कीमत

 

Advertisement