बिहार। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में दिन दहाड़े लोहे का पुल चोरी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि चोर सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर गांव में आए और जेसीबी से पुल तोड़ कर ले गए. फिर गैस कटर से पुल को काट कर लोहा ट्रक पर लाद कर चलते बने. […]
बिहार। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में दिन दहाड़े लोहे का पुल चोरी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि चोर सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर गांव में आए और जेसीबी से पुल तोड़ कर ले गए. फिर गैस कटर से पुल को काट कर लोहा ट्रक पर लाद कर चलते बने. सबसे अहम बात इस मामले में ये है कि विभाग को कई दिनों तक खबर तक नहीं मिली थी।
बता दें कि ये 47 साल पुराना पुल जिले के नासरीगंड प्रखंड के अमियावर स्थित आऱा मुख्य नहर पर बना था. पुल 100 फीट लंबा और 10 फीट चौडा था. पुल में 500 टन लोहा था. चोर जब पुल तोड रहे थे, उस दौरान गांववालों ने सवाल किया. चोरों ने कहा कि वह सिंचाई विभाग के कर्मचारी है. चोरों ने ग्रामीणों को बताया कि पुल जर्जर हो गया है. इसलिए इस पुल को तोड़ा जा रहा है।
गांववालों ने बताया कि चोरों ने पुल को पहले जेसीबी से तोड़ा. फिर कटर से काटकर ट्रक पर लाद कर भाग गए. इसके बाद गांववालों ने सिंचाई विभाग से बात की, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल सिंचाई विभाग के अफसरों ने मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी है।
इस पुल के आंशिक रूप से हालात खस्ता होने के बाद दूसरे पुल का निर्माण किया गया. अब पुराना लोहे के पुल इस्तेमाल नहीं किया जाता था. इस कारण भी लोगों ने सोचा कि विभाग इसको हटा रहा है. फिलहाल मामले को लेकर नासरीगंज थानाध्यक्ष ने कहा है कि सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।