Advertisement

नींबू को लगी किसकी नज़र, लोगों का मन किया खट्टा

नई दिल्ली, गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच ही बाज़ार में नींबू की डिमांड भी काफी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से कई जगहों पर नींबू के दाम 300 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. आलम तो ये है कि कई जगहों पर 10 रुपए में सिर्फ एक नींबू ही मिल रहा है. वहीं, […]

Advertisement
नींबू को लगी किसकी नज़र, लोगों का मन किया खट्टा
  • April 8, 2022 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच ही बाज़ार में नींबू की डिमांड भी काफी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से कई जगहों पर नींबू के दाम 300 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. आलम तो ये है कि कई जगहों पर 10 रुपए में सिर्फ एक नींबू ही मिल रहा है. वहीं, दिल्ली के बाजार के सब्जी विक्रेताओं की मानें तो बीते कुछ दिनों में नींबू के दामों में काफी इजाफा हुआ है और आने वाले दिनों में और भी इजाफा होने की संभावनाएं हैं.

आसमान छू रहे सब्ज़ियों के दाम, आम आदमी के लिए सिर्फ आलू-प्याज़

नोएडा में नींबू अलग-अलग कीमतों में मिल रहा है, यहाँ नींबू 240 रुपए से लेकर 280 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. कुछ दुकानदारों का कहना है कि मंडियों में ही नींबू की कीमत में इजाफा हुआ है, बीते हफ्ते जो नींबू 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा था उसके भाग अब 250 प्रति किलो तक पहुँच गए हैं.

कहाँ कितने में बिक रहा नींबू

दिल्ली के आईएनए बाज़ार में तो नींबू के दाम 350 रुपए प्रति किलो पहुँच गए हैं तो वहीं, नोएडा के बाजार में ये नींबू 80 रुपये के ढाई सौ ग्राम यानी 320 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, गाजीपुर स्थित सब्जी मंडी में दुकानदारों को नींबू 230 रुपये किलो में दिया जा रहा है. हालांकि, नींबू भी बाज़ार में दो तरह के बिक रहे हैं, पहला हरा नींबू जिसके दाम 280 रूपये प्रति किलो हैं और दूसरा पीला नींबू जो कि 360 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

ये सब्ज़ियां भी हुई महंगी

रिटेल मार्केट की बात करें तो तोरई का भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम, तो वहीं भिंडी की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम, करेले की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम, मिर्च के दाम 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गए हैं. हालांकि, अभी आलू और प्याज की कीमत अभी कंट्रोल में है, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत है.

दूध के भी बढ़े दाम

आम लोगों की परेशानियां सिर्फ सब्ज़ियों और पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दूध की कीमतों में आए उछाल ने भी आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पिछले महीने से अमूल और मदर डेयरी के दूध 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो चुके हैं.

Advertisement