Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान चल सकते हैं ये दांव

विद्याशंकर तिवारी नई दिल्ली. पाकिस्तान में मची उथल पुथल के बीच शनिवार को इमरान खान के खिलाफ फिर अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा लेकिन प्रस्ताव पेश होने से पहले इमरान खान अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उनके पार्टी के सांसद भी इस्तीफा दे सकते हैं. इसके पीछे मकसद होगा विपक्ष पर दबाव बनाना और […]

Advertisement
अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान खान चल सकते हैं ये दांव
  • April 8, 2022 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

विद्याशंकर तिवारी

नई दिल्ली. पाकिस्तान में मची उथल पुथल के बीच शनिवार को इमरान खान के खिलाफ फिर अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा लेकिन प्रस्ताव पेश होने से पहले इमरान खान अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उनके पार्टी के सांसद भी इस्तीफा दे सकते हैं. इसके पीछे मकसद होगा विपक्ष पर दबाव बनाना और तुरंत चुनाव में जाने के लिए विरोधियों को मजबूर करना. उनका ये दांव कितना सफल होगा ये आने वाला समय बताएगा.

इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह पाकिस्तान की जनता के साथ हैं, उनके कार्यकाल के दौरान मुल्क की छवि दुनिया में काफी अच्छी हुई है. इमरान ने कहा कि उन्होंने जनता के भले के लिए राजनीति की. बता दें कि इमरान खान आज रात 10 बजे पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करने वाले हैं.

सियासत में आने का था मकसद

इमरान ने कहा कि वो सियासत में एक मकसद के साथ आये थे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जनता की सेवा की. जनता भी उनके साथ है, दुनिया में उन्होंने पाकिस्तान की एक मिसाल कायम की है. प्रधानमंत्री एक मुल्क के लिए पिता की तरह होता है, और उन्होंने ये फ़र्ज़ निभाने की पूरी कोशिश की.

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

वोटिंग से पहले इमरान दे सकते हैं इस्तीफ़ा

एक खबर यह है कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इतना ही नहीं, इमरान के साथ उनकी पूरी कैबिनेट यानि उनकी पार्टी PTI के सभी सांसद और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं.

इसके साथ ही जो सांसद- विधायक चुनाव तो पीटीआई की टिकट पर जीत चुके हैं, लेकिन बाद में पीटीआई यानि इमरान की पार्टी छोड़ दी हैं ऐसे विधायकों को भी अयोग्य मानकर पार्टी से निकाले जाने का फैसला लिया गया है. अगर इमरान अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही इस्तीफ़ा दे देते हैं तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जो कल (शनिवार) अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, वो नहीं होगी क्योंकि वोटिंग से पहले ही इमरान सरकार गिर जाएगी. दरअसल, अगर संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होती है तो इमरान वैसे भी सत्ता से बाहर कर दिए जाएंगे क्योंकि संसद के नंबर गेम में इमरान की सरकार अभी विपक्ष से बहुत पीछे हैं.

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

 

Advertisement