आंध्र प्रदेश: हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के राजनीति में बड़ी उठा पटक देखने को मिली है. गुरूवार को वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) की जगन मोहन रेड्डी सरकार के सभी 24 कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. खबरों के मुताबिक सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री जगन (Chief Minister Jagan Mohan Reddy) को अपना इस्तीफा सौंपा और अब आंध्र […]
हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के राजनीति में बड़ी उठा पटक देखने को मिली है. गुरूवार को वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) की जगन मोहन रेड्डी सरकार के सभी 24 कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. खबरों के मुताबिक सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री जगन (Chief Minister Jagan Mohan Reddy) को अपना इस्तीफा सौंपा और अब आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की कैबिनेट भंग हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister Jagan Mohan Reddy) ने नई कैबिनेट गठन का फैसला 2024 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया है. ऐसा माना जा रहा हैकि अब कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों का चयन अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति को ध्यान में रखकर किया जाएगा. बता दे कि जगन सरकार का गठन होने के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल है।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को कैबिनेट की आखिरी बैठक हुए इसके बाद सभी मंत्रियों ने राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जगन को इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि जगन अब नए सिरे मंत्रिमंडल का गठन करेंगे. इन सभी मंत्रियों में जगन सरकार में 34 महीने तक जिम्मेदारी संभाली है।
सरकार में शामिल सभी कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नई कैबिनेट का गठन 11 अप्रैल को राजधानी अमरावती (Amravati) में होगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. गौरतलब है कि पिछले महीने मुख्यमंत्री जगन ने घोषणा की थी कि नए जिलों के गठन के बाद कैबिनेट का भी पुनर्गठन होगा।