कोटकपूरा. पंजाब के कोटकपूरा के गांव बरगाड़ी में धर्मग्रंथ को खंडित करने की अफवाह की वजह से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. धर्मग्रंथ को देर रात में चोरी कर लिया गया और ग्रंथ के पन्ने बरगाड़ी गांव की गलियों में बिखेर दिए गए. इसके बाद से वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है.
पुस्तक फाड़ने की वजह से खफा लोगों ने मोगा-बरनाला रोड जाम कर दिया। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों से सड़क पर धरना ख़त्म करने को कहा गया तो उन्होंने उठने से साफ़-साफ़ इंकार कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने बाद में उनके साथ जोर-जबर्दस्ती की. इससे प्रदर्शनकारी भड़क उठे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और हवाई फायर किए. मामला फिर भी शांत नहीं हुआ.
इस मामले में आरोपियों की मांग के साथ प्रदर्शनकारी अभी भी कोटकपूरा स्थित मेन चौक में धरना पर अड़े हुए हैं.