नई दिल्ली, प्लेबैक सिंगर सोनू निगम जहाँ फिर एक बार अजान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, तो वहीं, अब अनुराधा पौडवाल भी इसे लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा था कि वह कई देश घूम चुकी हैं, लेकिन जिस तरह लाउडस्पीकर पर अजान भारत […]
नई दिल्ली, प्लेबैक सिंगर सोनू निगम जहाँ फिर एक बार अजान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, तो वहीं, अब अनुराधा पौडवाल भी इसे लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा था कि वह कई देश घूम चुकी हैं, लेकिन जिस तरह लाउडस्पीकर पर अजान भारत में होती है, उस तरह तो उन्होंने कहीं भी नहीं देखी.
हाल ही में एक बातचीत के दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि “हमारे जितने भी जगराते हुए, वह बंद हुए. जबकि भजन तो हमारी संस्कृति थी न, लेकिन इसे बंद किया गया, क्योंकि 10 बजे के बाद लोगों को काफी दिक्क्त होती है. यहां पर मुद्दा यह नहीं कि किसका कौन सा मजहब है. यहां तकलीफ लाउडस्पीकर से है. अगर ये लोग लाउडस्पीकर बजा सकते हैं तो हम क्यों न बजाएं, ऐसे तो दुनिया एक मेला ही बन जाएगी, हर कोई भेड़चाल में चलने लगेगा.”
गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि मस्जिदों के आसपास दूसरी जाति और समुदाय के लोग भी रहते हैं, इसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी होती हैं. मस्जिदों में सुबह-सुबह अजान की तेज आवाज़ से उनको बाधाएं उत्पन्न होती है. जनक राम ने बताया कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में मंत्री हैं और इस संबंध में अक्सर ही उन्हें शिकायत मिलती रहती है.
जनक राम ने आगे कहा कि एक ओर जब आप बाबा साहब के संविधान का हवाला देकर एक वर्ग के त्योहार में लाउडस्पीकर पर रोक लगा दी जाती है तो मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर रोक क्यों नहीं, इसलिए मस्जिदों में लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर भी बंद होना चाहिए.