Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शर्मनाक : इंस्टा इन्फ्लुएंसर शबनम और उसके दोस्त का हिन्दुओं को लेकर विवादित ऑडियो वायरल

शर्मनाक : इंस्टा इन्फ्लुएंसर शबनम और उसके दोस्त का हिन्दुओं को लेकर विवादित ऑडियो वायरल

शर्मनाक  नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विवादित ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें हिन्दु धर्म को लेकर आपत्तिजनक बात की जा रही है. ऑडियो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शबनम और उसके एक दोस्त के बीच की बातचीत का बताया जा रहा है. क्या कहा गया ऑडियो में वायरल हो रहे ऑडियो में सुना […]

Advertisement
shabana.png
  • April 7, 2022 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

शर्मनाक 

नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विवादित ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें हिन्दु धर्म को लेकर आपत्तिजनक बात की जा रही है. ऑडियो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शबनम और उसके एक दोस्त के बीच की बातचीत का बताया जा रहा है.

क्या कहा गया ऑडियो में

वायरल हो रहे ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैसे हिन्दू धर्म के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे जा रहे हैं. ये ऑडियो 06 अप्रैल को जानकर वायरल हुआ. जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शबनम और उसके दोस्त नदीम की आवाज़ को सुना जा सकता है. वीडियो में कहा जा रहा है, हिन्दुओं का रेप किया जाना चाहिए और उन्हें जान से मारना चाहिए.

मेरे सामने जान से मारे गए लोग

ऑडियो में शबनम के दोस्त नदीम को कहते सुना जा सकता है कि उसकी आंखों के सामने तीन हिन्दू लोगों की हत्या हुई है और हमारे इलाके में ये सब आम है. साथ ही इस ऑडियो में पालतू पशुओं को लेकर भी कई बड़े बयान भी दिए गए हैं. जहां वह बोल रहा है कि इस बारे में पुलिस भी कुछ नहीं करती.

देवी देवताओं पर मज़ाक

इस ऑडियो में काफी आपत्तिजनक बातें जैसे हिन्दू धर्म के देवी देवताओं का मज़ाक भी बनाया गया है. ऑडियो में शबनम का दोस्त कहता है कि अगर उसपर हथियार होते तो वह सभी पर हमला करता. इसे कहते सुना जा सकता है कि हिन्दू धर्म वास्तव में कुछ भी नहीं है. ये लोग पूरी तरह से अपनी काल्पनिक दुनिया में जीते हैं. पूरी ऑडियो में शबनम की हसने की आवाज़ आ रही है.

क्या है शबनम की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद युवती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. उसमें वह ऑडियो के बारे में बात करते हुए लिखती हैं कि वह इस समय डिप्रेशन में हैं. उन्हें पहली बार रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वह कहती हैं कि आप लोगों ने मेरा काम आसान कर दिया और सभी को धन्यवाद देती हैं.

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!

SHARE
Advertisement