Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस से यूक्रेन ने खत्म किए सभी व्यापारिक रिश्ते, ब्रिटेन भी रूसी बैंको पर लगाएगा नए प्रतिंबध

Russia-Ukraine War: नई दिल्ली, युद्धग्रस्त यूक्रेन के ऊपर रूसी सेना के हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कई दौर की शांति वार्ता भी पिछले एक महीने से अधिक समय से चल रही इस जंग (Russia-Ukraine War) को नहीं रोक सकी है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज रूस के साथ […]

Advertisement
Russia-Ukraine War: रूस से यूक्रेन ने खत्म किए सभी व्यापारिक रिश्ते, ब्रिटेन भी रूसी बैंको पर लगाएगा नए प्रतिंबध
  • April 7, 2022 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia-Ukraine War:

नई दिल्ली, युद्धग्रस्त यूक्रेन के ऊपर रूसी सेना के हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कई दौर की शांति वार्ता भी पिछले एक महीने से अधिक समय से चल रही इस जंग (Russia-Ukraine War) को नहीं रोक सकी है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज रूस के साथ यूक्रेन के सभी व्यापारिक रिश्तों को खत्म करने का औपचारिक निर्देश दे दिया है।

यूक्रेन-रूस व्यापारिक रिश्ते खत्म

रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के शहरों में लगातार मचाई जा रही तबाही के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने बड़ा फैसला लेते हुए आज यूक्रेन और रूस के बीच सभी प्रकार के व्यापारिक रिश्ते को खत्म करने का निर्देश जारी कर दिया. इस फैसले की जानकारी पहले से ही मीडिया में थी, आज जेलेंस्की ने औपचारिक आदेश भी दे दिया. इसके बाद अब यूक्रेन और रूस के बीच किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं होगा।

ब्रिटेन भी रूसी बैंको पर लगाएगा नए प्रतिंबध

बता दे कि ब्रिटेन ने भी रूसी बैंको के ऊपर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है. गुरूवार को ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज ट्रस (Foreign Secretary Liz Truss) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटेन रूसी सैन्य अभियान के यूक्रेन में रोक लगाने पर कोई कसर नहीं छोड़ेगा. लिज ने कहा कि अब रूसी बैंको के ऊपर नए आर्थिक प्रतिबंध लगेंगे।

पश्चिम बना रहा दबाव की रणनीती

गौरतलब है कि अमेरिका और उसके नाटो में सहयोगी देश ब्रिटेन, फ्रांस के साथ पश्चिमी देशों की रणनीति आर्थिक प्रतिबंध (Economic Sanctions) लगाकर रूस के ऊपर अंकुश लगाना है. ये सभी देश रूस के खिलाफ सीधी सैन्य लड़ाई में न जाकर आर्थिक तौर पर रूस को जकड़ने का काम कर रहे है।

 

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

Advertisement