Advertisement

KKR vs MI: पैट कमिंस का तूफानी अर्धशतक, कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से रौंदा

KKR vs MI: मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 14वें मुकाबलें (KKR vs MI) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर […]

Advertisement
KKR vs MI:  पैट कमिंस का तूफानी अर्धशतक, कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से रौंदा
  • April 7, 2022 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

KKR vs MI:

मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 14वें मुकाबलें (KKR vs MI) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए और कोलकाता को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में कोलकाता ने पैट कमिंस के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से यह लक्ष्य महज 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।

मुंबई ने बनाए 161 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर उमेश यादव को अपना विकेट थमा बैठे. जिसके बाद मुंबई को दूसरा झटका डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में लगा जो 29 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. ईशान किशन के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा, किशन 21 गेंदो में सिर्फ 14 रन ही बना सके. इसके बाद सूर्य कुमार यादव के 52 रन, तिलक वर्मा के 38 रन और किरोन पोलार्ड के 22 रन की मदद से मुंबई ने कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा।

कोलकाता ने 16 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

मुंबई इंडियंस से मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की पारी का आगाज करने आए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर. दोनो ही ओपनर सस्ते में अपना विकेट थमाकर पवेलियन की ओर चलते बने. रहाणे ने 7 रन बनाए और कप्तान अय्यर ने 10 रन बनाए. जिसके बाद सैम बिलिंग्स 17, नितीश राणा 8 और आंद्रे रसेल 11 रन बनाकर चलते बने. वेंकटेश अय्यर के 41 गेंदों में 50 रन और पैट कमिंस के 15 गेंदों में 56 रन की मदद से कोलकाता ने महज 16 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

कमिंस ने लगाई IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी

कोलकाता की ओर से ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने तूफानी पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 56 रन बनाए. उन्होंने महज 14 गेंदों में अर्धशतक जमाकर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने की केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कमिंस ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर क्लास लेते हुए एक ओवर में 35 रन बना डाले. बता दे कि बुधवार को कोलाकाता से मिली हार मुंबई इंडियंस की आईपीएल की इस सीजन में लगातार तीसरी हार है।

 

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

Advertisement