Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ED Attaches Sanjay Raut Property: ईडी की कार्रवाई पर बोले संजय राउत- हमारा भी समय आएगा

ED Attaches Sanjay Raut Property: ईडी की कार्रवाई पर बोले संजय राउत- हमारा भी समय आएगा

ED Attaches Sanjay Raut Property: मुंबई, शिवसेना नेता संजय राउत के प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क (ED Attaches Sanjay Raut Property) की है. इस कार्रवाई पर मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा कि दिल्ली से लोग आते है और हमारे घरों में घुस […]

Advertisement
ED Attaches Sanjay Raut Property:  ईडी की कार्रवाई पर बोले संजय राउत- हमारा भी समय आएगा
  • April 6, 2022 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

ED Attaches Sanjay Raut Property:

मुंबई, शिवसेना नेता संजय राउत के प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क (ED Attaches Sanjay Raut Property) की है. इस कार्रवाई पर मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा कि दिल्ली से लोग आते है और हमारे घरों में घुस जाते है, उनके पास न कोई नोटिस होता है और न ही कोई वारंट होता है. शिवसेना नेता ने केंद्र सरकार (Central government) पर हमला बोलते हुए कहा कि एक दिन समय जरूर बदलेगा और हमारा भी दिन आएगा।

केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग हो रहा है

संजय राउत ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की महाराष्ट्र में सरकार नहीं है इसीलिए वो केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग हमारे खिलाफ कर रही है. राउत ने कहा कि ये सब ठीक नहीं है और ये हमारे लोकतंत्र और हमारी आजादी को खतरे में डाल रहा है।

पत्नी की संपत्ति कुर्क

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पतरा चाल भूमि घोटाले (Patra Chal land scam) में संजय राउत की 11 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की है. इसमें 9 करोड़ रूपये की संपत्ति प्रवीण राउत (Praveen Raut) के नाम पर है और संजय राउत के पत्नी के नाम पर 2 करोड़ की संपत्ति है।

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने सत्येंद्र जैन के परिवार की 4.81 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की है. बताया जा रहा है पीएमएलए के तहत जांच में चल रही कुछ कंपनियों से सत्येंद्र जैन के परिवार के नाम जुड़े है।

 

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!

Advertisement