Russia Ukraine War: नई दिल्ली, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को जमकर भड़ास निकाली. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र रूस पर कार्रवाई नहीं कर सकता तो इस संस्था को बंद कर दे. जेलेंस्की ने रूसी सेना (Russian Army) द्वारा किए गए कृत्यों की तुलना […]
नई दिल्ली, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को जमकर भड़ास निकाली. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र रूस पर कार्रवाई नहीं कर सकता तो इस संस्था को बंद कर दे. जेलेंस्की ने रूसी सेना (Russian Army) द्वारा किए गए कृत्यों की तुलना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से करते हुए कहा कि रूसी बल का युद्ध अपराध इस्लामिक स्टेट से कम नहीं है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में कठोर सुधार की जरूरत है, अगर ये रूस को परिषद से बाहर नहीं कर सकता है तो खुद को भंग कर दे और संस्था को बंद कर दे।
जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अपने संबोधन में आगे कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन की सेवा करने वाले हर एक व्यक्ति को चुन-चुन कर बिना किसी उकसावे की हत्या की. उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के कुछ शहरों पर आतंकवादी संगठनों की तरह कब्जा किया है. जेलेंस्की ने कहा कि पिछले एक महीने से अधिक वक्त से यूक्रेन में हो रहे अमानवीय अत्याचार संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के एक सदस्य के द्वारा किया जा रहा है. जो यूक्रेन की आंतरिक सीमाओं और एकता (Unity) को नष्ट कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस को मिले वीटों पावर की बात करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि वीटों पावर रूस को उसके अत्याचारों के दंड से बचने की अनुमित दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि रूसी बलों और उसकों आदेश देने वालों को यूक्रेन (Ukraine) में किए गए अत्याचारों के लिए दंड के दायरे में लाना ही होगा।