Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली राशन : दिल्ली में लिया यूपी और बिहार के लोगों ने राशन, वन नेशन वन कार्ड का हुआ फायदा

दिल्ली राशन : दिल्ली में लिया यूपी और बिहार के लोगों ने राशन, वन नेशन वन कार्ड का हुआ फायदा

दिल्ली राशन  नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले तीन महीनों से वन नेशन वन राशन कार्ड है जिसके अंतर्गत 87% से अधिक बिहार और यूपी के राशन कार्ड थे. सरकारी आकड़ों के मुताबिक अगस्त से अक्टूबर के बीच अन्य राज्यों के राशन कार्ड वाले लगभग 1,78850 लोगों को दिल्ली में ओएनओआरसी के तहत अनाज की आपूर्ति […]

Advertisement
  • April 5, 2022 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली राशन 

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले तीन महीनों से वन नेशन वन राशन कार्ड है जिसके अंतर्गत 87% से अधिक बिहार और यूपी के राशन कार्ड थे. सरकारी आकड़ों के मुताबिक अगस्त से अक्टूबर के बीच अन्य राज्यों के राशन कार्ड वाले लगभग 1,78850 लोगों को दिल्ली में ओएनओआरसी के तहत अनाज की आपूर्ति की गई.

राशन लेने में यूपी- बिहार की संख्या अधिक

ओएनओआरसी के तहत सबसे ज्यादा बिहार (78,195) और उत्तर प्रदेश (77,520) में राशन कार्डों पर अनाज का वितरण हुआ. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन कार्ड रखने वाले व्यक्ति देश भर में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपना अनाज ले सकते हैं.

दिल्ली में इसकी संख्या अधिक

दिल्ली में रहने वाली प्रवासी आबादी में सबसे ज़्यादा जनसंख्या बिहार और यूपी से है. यही कारण है, शहर में रहने वालों की ये संख्या ओएनओआरसी आपूर्ति में दिखाई दी. दिल्ली में कई राज्यों के ओएनओआरसी लाभार्थिंयों में हरियाणा, राज्यस्थान, मध्य प्रदेश के लोग शामिल हैं. मध्य़ प्रदेश के 5,764 राशन कार्ड वालो ने 25 अक्टूबर के बीच दिल्ली में ओएनओआरसी योजना के तहत राशन इकट्ठा किया, इसी तरह सभी राज्यों के लोगों ने दिल्ली में उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त किया.

लाभ लेने वालों की बढ़ेगी संख्या

अधिकारियों ने बताया की अक्टूबर में ओएनओआरसी के लाभार्थियों की संख्या पहले की तुलना में कमी आई. इसके बारे में अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के कारण ऐसा हुआ है. यह बताया कि अक्टूबर में त्योहारों की शुरुआत के दौरान प्रवासी आबादी का एक बड़ा हिस्सा अपने गृहनगर चला गया है. इस वजह से ओएनओआरसी के तहत वितरण की संख्या थोड़ी कम दिखती है.

यह भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Terror: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटों में तीन घटनाएं

Advertisement