Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हीट वेव: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक चलेगी झुलसा देने वाली हीट वेव

हीट वेव: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक चलेगी झुलसा देने वाली हीट वेव

नई दिल्ली, उत्तर भारत के कई राज्यों का तापमान लगातार बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में लोगों को पहले से ज्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उसके आसपास के कई इलाके इस समय हीट वेव की चपेट में हैं, मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. मौसम […]

Advertisement
हीट वेव
  • April 5, 2022 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, उत्तर भारत के कई राज्यों का तापमान लगातार बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में लोगों को पहले से ज्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उसके आसपास के कई इलाके इस समय हीट वेव की चपेट में हैं, मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक कम-से-कम सात राज्यों में हीट वेव का कहर अपने चरम पर रहने वाला है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं.

इन राज्यों में हीट वेव की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ”जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हीट वेव के जारी रहने की संभावना जताई है.” इसके अलावा, मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई गई है.

Jammu Kashmir Terror: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटों में तीन घटनाएं

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने हीट वेव के साथ ही कुछ राज्यों के लिए आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि मेघालय में मंगलवार को तेज बारिश होने वाली है. इसके अलावा, बुधवार को मेघालय के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने पांच अप्रैल से आठ अप्रैल तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है.

12th Match SRH Score After Power Play: पावर प्ले में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर बनाए 40 रन

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसमें हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे रह सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने 9 अप्रैल 2022 को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका तट पर मछुआरों को नहीं जाने की सलाह दी है. वहीं, पांच और छह अप्रैल को दक्षिण अंडमान और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में तेज बारिश के साथ मौसम खराब होने की आशंका है.

Advertisement