Advertisement

Bharti Singh Baby Boy : भारती सिंह ने बेबी बॉय को जन्म दिया, ख़्वाहिश रह गई अधूरी

Bharti Singh Baby Boy मुंबई, Bharti Singh Baby Boy लाफ्टर क्वीन भारती सिंह मां बनी. कॉमेडियन ने शनिवार को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट के माध्यम से ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। घर आया नन्हा मेहमान लाफ्टर क्वीन भारती सिंह […]

Advertisement
Bharti Singh Baby Boy : भारती सिंह ने बेबी बॉय को जन्म दिया, ख़्वाहिश रह गई अधूरी
  • April 4, 2022 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bharti Singh Baby Boy

मुंबई, Bharti Singh Baby Boy लाफ्टर क्वीन भारती सिंह मां बनी. कॉमेडियन ने शनिवार को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट के माध्यम से ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है।

घर आया नन्हा मेहमान

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने प्यार से बेटे को जन्म दिया. भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर किया है. कपल ने एक ही पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘It’s a BOY’. स्टार कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. फोटो में भारती और हर्ष एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज़ देते नजर आए।

आखिरी दिन भी किया काम: भारती सिंह

काम की बात करें तो भारती पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्कफ्रंट में एक्टिव रही हैं. डिलीवरी के आखिरी दिन भी भारती ने शूटिंग की है. हर दिन पैपराजी भारती को शूटिंग के सेट से स्पॉट किया और भारती के तमाम दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

अधूरी रह गई ख्वाहिश

भारती ने प्रेग्नेंसी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि वो एक प्यारी सी बेटी को जन्म देना चाहती हैं. ऐसे में लाफ्टर क्वीन की ये ख्वाहिश अधूरी ही रह गई है. रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आपको बेटा चाहिए या फिर बेटी. इस सवाल के जवाब में भारती सिंह ने कहा, “लड़की. लड़की चाहिए मुझे. मेरी जैसी हो मेहनती. आप जैसा नहीं जो एक लड़की को रोककर इंटरव्यू ले ”

जज़्बे को सलाम: भारती सिंह

भारती सिंह के घर एक नन्हा मेहमान आया. उन्होंने प्यार से एक बेटे को जन्म दिया। उन्हें शूटिंग सेट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान कॉमेडी क्वीन हैवी बेबी बंप में दिखाई दे रही थी उन्हें पति हर्ष सपोर्ट करते दिखाई दिए थे. भारती के इस जज्बे को हर किसी ने सलाम किया। सह ही उन्हें ट्रेंडसेटर भी बताया गया हैं.

यह भी पढ़ें :

Vinny Arora Pregnant : धीरज धूपर बनने वाले है पिता, पत्नी ने बेबी बम्प की तस्वीर शेयर कर दी गुड न्यूज़

Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्र 2022, देवी पाटन शक्तिपीठ में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

Advertisement