IPL Points Table 2022: मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके है. रविवार को खेले गए 11वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से मात देकर अंकतालिका (IPL Points Table 2022) में जबरदस्त छलांग लगाई है. पंजाब की टीम इस मैच को […]
मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक 11 मैच खेले जा चुके है. रविवार को खेले गए 11वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से मात देकर अंकतालिका (IPL Points Table 2022) में जबरदस्त छलांग लगाई है. पंजाब की टीम इस मैच को जीतने के बाद अब सातवें पायदान से चौथे पायदान पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ लगातार तीसरी हार झेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर पहुंच गई है।
आईपीएल के 15वें सीजन में अभी तक खेले गए 11 मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) चार अंको के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. केकेआर के 4 अंक है. बता दे कि गुजरात टाइटंस टीम के पास भी चार अंक है लेकिन वो रनरेट के मामले में कोलकाता से पीछे है. इसीलिए वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) में अब तक के मैचों के बाद हैदराबाद अंकतालिका में सबसे नीचे है. हैदराबाद ने अभी तक एक ही मैच खेला है, लेकिन खराब रन रेट होने की वजह से उसे आखिरी स्थान मिला हुआ है. 9वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और 8वें स्थान पर मुंबई इंडियंस है. 7वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 6वें स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स है।
1- राजस्थान रॉयल्स, मैच-2, जीत-2, हार-0, अंक-4
2- कोलकाता नाइट राइजर्स, मैच-3, जीत-2, हार-1, अंक-4
3- गुजरात टाइटंस, मैच-2, जीत-2, हार-0, अंक-4
4- पंजाब किंग्स, मैच- 3, जीत-2, हार-1, अंक-4
5- दिल्ली कैपिटल्स, मैच-2, जीत-1, हार-1, अंक-2
6- लखनऊ सुपर जाइंट्स, मैच-2, जीत-1, हार-1, अंक-2
7- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच-2, जीत-1, हार-1, अंक-2
8- मुंबई इंडियंस, मैच-2, जीत-0, हार-2, अंक-0
9- चेन्नई सुपर किंग्स, मैच-3, जीत-0, हार-3, अंक-0
10- सनराइजर्स हैदराबाद, मैच-1, जीत-0, हार-1, अंक-0
राहुल चहर- 6 विकेट
ईशान किशन- 135 रन
गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ आईपीएल के 10 मैच ही खेले गए. इस सीजन में 70 लीग मैच खेले जाने वाले है, इसीलिए इस सूची में बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद है।