Sharad Pawar on Kashmir Files : ‘फिल्म को नहीं मिलनी चाहिए थी स्क्रीनिंग की अनुमति’ – शरद पवार

Sharad Pawar on Kashmir Files  नई दिल्ली, Sharad Pawar on Kashmir Files  द कश्मीर फाइल्स को लेकर कई नेता और राजनेताओं ने अपने बड़े बयान दिए हैं इसी बीच शरद पवार ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए इसकी स्क्रीनिंग को लेकर ही अपनी […]

Advertisement
Sharad Pawar on Kashmir Files : ‘फिल्म को नहीं मिलनी चाहिए थी स्क्रीनिंग की अनुमति’ – शरद पवार

Riya Kumari

  • April 3, 2022 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sharad Pawar on Kashmir Files 

नई दिल्ली, Sharad Pawar on Kashmir Files  द कश्मीर फाइल्स को लेकर कई नेता और राजनेताओं ने अपने बड़े बयान दिए हैं इसी बीच शरद पवार ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए इसकी स्क्रीनिंग को लेकर ही अपनी असहमति जताई.

मुसलमानों का भी हुआ नरसंहार

एनसीपी नेता शरद पवार ने पिछले दिनों फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जहां फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी एक जहरीला वातावरण बना रही है. फिल्म को लेकर पार्टी सिर्फ प्रोपोगैंडा फैला रही है. आपको बता दें फिल्म कश्मीर घाटी में हुए हिन्दुओं के पलायन और उनके नरसंघहार को दिखाती है. उन्होंने आगे कहा, कश्मीरी पंडितों को घर और घाटी तो छोड़नी पड़ी लेकिन इस दौरान मुसलामानों पर भी निशाना साधा गया. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह कश्मीर में पंडितों और मुसलामानों के नरसंहार के लिए जवाबदेह है.

नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना

उन्होंने आगे अपने बयान में नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अगर मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों को लेकर इतनी ही चिंतित है तो उन्हें उनके पुनर्वास पर भी ध्यान देना चाहिए. आपको बता दें फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी. जहां पीएम फिल्म की कास्ट से भी मिले थे.

फिल्म को रिलीज़ नहीं होना चाहिए था

शरद पवार ने फिल्म की रिलीज़ को लेकर अपनी असहमति जताई और बताया, ऐसी फिल्म को रिलीज़ के लिए और स्क्रीनिंग के लिए अनुमति ही नहीं मिलनी चाहिए थी. लेकिन इसे न सिर्फ क्लियर किया गया है बल्कि इसके कर में छूठ भी दी गयी है. उन्होंने आगे कहा, फिल्म देखने वालों में नेगेटिव भावों को भरा जा रहा है. ये फिल्म जनता को उकसाने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Advertisement