Advertisement

Mumbai: मुंबई में बढ़ती महंगाई के विरोध में सड़को पर उतरे शिव सैनिक, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Mumbai मुंबई, Mumbai देशभर में बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. मार्च महीने से अब तक लगभग 11 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके है. बढ़ती महंगाई के बीच मुंबई में शिवसैनिक सड़कों पर उतर आए है और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की . शिवसेना की ओर से युवा सेना के […]

Advertisement
Mumbai: मुंबई में बढ़ती महंगाई के विरोध में सड़को पर उतरे शिव सैनिक, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
  • April 3, 2022 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mumbai

मुंबई, Mumbai देशभर में बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. मार्च महीने से अब तक लगभग 11 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके है. बढ़ती महंगाई के बीच मुंबई में शिवसैनिक सड़कों पर उतर आए है और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की . शिवसेना की ओर से युवा सेना के सचिव पद पर नियुक्त वरुण सरदेसाई की अगवाई में कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है, पेट्रोल-डीजल के दाम शतक लगा चुके है. रसोई गैस के दाम बढ़ रहे है, लेकिन केंद्र सरकार मौन है और आम जनता को रोते हुए निहार रही है.

तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रोजाना बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से आम लोगों की जेब ढीली होती जा रही है. 22 मार्च से अब तक 11 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके है. उन्होंने कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है. शिवसेना की ओर से युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई की अगुवाई में शिव सैनिकों ने मुंबई में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोग इस कदर केंद्र सरकार से नाराज है कि उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कंधों पर गैस सिलेंडर लेकर अपने गुस्से का इजहार किया और जल्द महंगाई को कम करने की अपील करी.

कांग्रेस के नक्सेकदम पर चल रही बीजपी- शिवसेना

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिवसेना युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने कहा कि 2014 से पहले बीजेपी ने जिन चीजों के लिए कांग्रेस को दोष दिया था आज वही सभी चीजें बीजेपी कर रही है. देश में आज डीजल पेट्रोल, सीएनजी और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में शहरों में युवा सेना के तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Advertisement