Advertisement

Imran Khan no-trust vote: अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफ़ा, स्पीकर की कुर्सी पर काबिज़ हुआ विपक्ष

Imran Khan no-trust vote नई दिल्ली, पाकिस्तान की सियासत गर्माती (Imran Khan no-trust vote) जा रही है, पाकिस्तान में संसद भंग होने के बाद अब विपक्ष ने स्पीकर की कुर्सी काबिज़ कर ली है. विपक्षी नेता इस समय अयाज सादिक को अपना स्पीकर चुन लिया है. वहीं, पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान ने […]

Advertisement
Imran Khan no-trust vote: अटॉर्नी जनरल ने दिया इस्तीफ़ा, स्पीकर की कुर्सी पर काबिज़ हुआ विपक्ष
  • April 3, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Imran Khan no-trust vote

नई दिल्ली, पाकिस्तान की सियासत गर्माती (Imran Khan no-trust vote) जा रही है, पाकिस्तान में संसद भंग होने के बाद अब विपक्ष ने स्पीकर की कुर्सी काबिज़ कर ली है. विपक्षी नेता इस समय अयाज सादिक को अपना स्पीकर चुन लिया है. वहीं, पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान ने इस्तीफा (Attorney General of Pakistan Resigns) दे दिया है. 

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्षी नेताओं ने उग्र रूप धारण कर लिया है, विपक्षी नेता इस समय संसद में ही डेरा जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 6 हजार सिक्युरिटी पर्सन संसद की सुरक्षा के लिए वहां मुस्तैद किए गए हैं. इधर, शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि एक नंबर के गद्दार हैं. उन्होंने इमरान पर देश को विभाजित करने और देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलने का आरोप लगाया है.

बता दें पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भंग कर दिया है. कहा जा रहा है कि 90 दिनों के अंदर पाकिस्तान में दोबारा चुनाव होंगे.

विदेश मंत्री का दावा, फिर पीएम बनेंगे इमरान

इसके अलावा पकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष द्वारा इस मामले को लेकर जाया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में एक स्पेशल बेंच का गठन भी किया जा चुका है. जो इस मसले पर सुनवाई करेगी. उधर दूसरी ओर पकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ये दावा करते नज़र आये कि पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान की सत्ता वापस आएगी. बता दें अब पकिस्तान में संसद भंग होने के बाद महज 90 दिनों के भीतर ही चुनाव कराए जाने हैं.

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी…..

Advertisement