Advertisement

IPL 2022, DC vs GT: गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 13 रन से दी मात

DC vs GT: मुंबई, आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) का 10वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच (DC vs GT) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी और आईपीएल में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात […]

Advertisement
IPL 2022, DC vs GT: गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 13 रन से दी मात
  • April 3, 2022 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

DC vs GT:

मुंबई, आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) का 10वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच (DC vs GT) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी और आईपीएल में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

गुजरात ने दिया 171 रन का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात (Gujarat Titans)  की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही ओपनर मैथ्यू वेड ने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद 13 रन के स्कोर पर विजय शंकर भी अपना विकेट कुलदीप यादव को थमा बैठे. गुजरात टाइटंस की लड़खड़ाती पारी को शुभमन गिल ने सहारा दिया. उनके शानदार 84 रनों के बदौलत गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 172 रन का लक्ष्य दिया।

157 रन ही बना सकी दिल्ली

गुजरात टाइटंस के 172 रनों को पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरूआत से ही झटके लगने शुरू हो गए. पहले टिम सेइफर्ट 3 रन बनाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मनोहर के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद पृथ्वी शा 10 रन, मनदीप 18 रन और ललित 25 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन की ओर वापस लौट पड़े. हालांकि दूसरे छोर पर कप्तान ऋषक्ष पंत (Rishabh Pant) डटे रहे, लेकिन 43 रन को स्कोर पर लोकी फर्ग्युसन की गेंद पर वो मनोहर के हाथों कैच आउट हो गए. बाद में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली की जीत की उम्मीद को थोड़ा जगाया लेकिन गुजरात के गेंदबाजों के आगे वो ज्यादा देर तक टिक नहीं सके।

बता दें कि गुजरात टाइटंस की ये इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है. टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला सीजन खेल रही है और शुरूआत के दो मैच जीतकर आईपीएल में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement