Russia Ukraine War नई दिल्ली, यूक्रेन और रूस के बीच जंग (Russia Ukraine War) थमने की बजाय समय के साथ और आक्रमक रुख लेती नज़र आ रही है. रूस और यूक्रेन की इसी जंग के बीच रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगया है कि उसने उसके देश में घुसकर हमला किया है. रूस ने यूक्रेन […]
नई दिल्ली, यूक्रेन और रूस के बीच जंग (Russia Ukraine War) थमने की बजाय समय के साथ और आक्रमक रुख लेती नज़र आ रही है. रूस और यूक्रेन की इसी जंग के बीच रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगया है कि उसने उसके देश में घुसकर हमला किया है. रूस ने यूक्रेन पर ये भी आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने उसकी सीमा के 25 मील अंदर तक आकर तेल डिपो पर हमला किया है. रूस का यह दावा ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले ही विशेषज्ञों ने ये कहा था कि रूस ऐसी स्थिति में अक्सर खुद के इलाके में हमले किए जाने का दावा करता है. इसपर रूसी अधिकारी याकेस्लाव ग्लाडकोव ने कहा कि यूक्रेन के दो सैन्य हेलिकॉप्टरों के जरिए उसने रूसी तेल डिपो पर हमला किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस ने दावा किया कि उसके बेलगोरोद शहर में दो यूक्रेनी हेलिकॉप्टर घुस आए और उन्होंने S-8 रॉकेट्स के जरिए हमला किया. रूस के इस दावे पर अगर विश्वास करें तो दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहला ऐसा मौका है, जब रूस में किसी देश ने एयरस्ट्राइक की है. बता दें यूक्रेन ने जिस तेल डिपो पर अटैक किया है, उसका संचालन रूस की सरकारी कंपनी रोजनेफ्ट द्वारा किया जाता है. इस अटैक में कंपनी के दो वर्कर भी घायल हुए हैं, वहीं,
एक ओर जहाँ रूस लगातार यूक्रेन द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक का दावा कर रहा है, तो वहीं, दूसरी और यूक्रेन ने चुप्पी साधी हुई है. यूक्रेन ने अब तक रूस के इस दावे को लेकर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है, हालांकि रूस पर यूक्रेन द्वारा किए गए हमले के दावे पर पश्चिमी देश कई सवाल उठा रहे हैं. दरअसल, बीते सप्ताह देश से निर्वासन झेल रहे रूसी राजनेता ने दावा किया था कि पुतिन सरकार खुद ही अपने देश में हमले करवा भी सकती है. और इस हमले के जरिए वह यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि यूक्रेन ने आक्रामकता दिखाते हुए उसके इलाके में हमला किया है और ऐसे में उसका यूक्रेन पर हमला करना कहीं से भी गलत नहीं है.