Advertisement

Yashwant Sinha on BJP : ‘भाजपा अल्पसंख्यकों को बना दे दूसरे दर्जे का नागरिक’- यशवंत सिन्हा

Yashwant Sinha on BJP नई दिल्ली, Yashwant Sinha on BJP भाजपा के पूर्व सांसद और तृणमूल नेता यशवंत सिन्हा ने अब भाजपा पर निशाना साधा है. जहां उन्होंने तंज कस्ते हुए, अल्पसंख्यकों को भाजपा से दूसरे दर्ज़े का नागरिक बना देने का आग्रह किया है. क्या बोले यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा […]

Advertisement
Yashwant Sinha on BJP : ‘भाजपा अल्पसंख्यकों को बना दे दूसरे दर्जे का नागरिक’- यशवंत सिन्हा
  • March 31, 2022 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Yashwant Sinha on BJP

नई दिल्ली, Yashwant Sinha on BJP भाजपा के पूर्व सांसद और तृणमूल नेता यशवंत सिन्हा ने अब भाजपा पर निशाना साधा है. जहां उन्होंने तंज कस्ते हुए, अल्पसंख्यकों को भाजपा से दूसरे दर्ज़े का नागरिक बना देने का आग्रह किया है.

क्या बोले यशवंत सिन्हा

तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को किये गए अपने एक ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधा. वह लिखते हैं, ‘अल्पसंख्यकों को हलाल, हिजाब और ऐसे मुद्दों को लेकर परेशान करने के बजाय भाजपा के लिए आसान रास्ता ये है कि वह सीधा अल्पसंख्यकों से मताधिकार छीन कर उन्हें दूसरे दर्ज़े का नागरिक बना दे.’

किन मुद्दों को लेकर साधा निशाना

यशवंत सिन्हा ने अपने इस ट्वीट में हिजाब, हलाल मीट का ज़िक्र किया. कर्नाटक में पिछले दिनों शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर लगाई गयी रोक को लेकर काफी बवाल हुआ. कुछ मुस्लिम लड़कियों द्वारा जहां कक्षा में हिजाब पहनने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. कर्नाटक के हाई कोर्ट ने भी इन पाबंदियों को जारी रखा था. मामले पर कोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाया था. अब सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को चुनौती दी गयी है.

हलाल मीट को बताया आर्थिक जिहाद

वहीं दूसरी और हलाल मीट को लेकर भी बीजेपी के महासचिव सीटी रवि द्वारा बेंगलुरु में दिए बयान पर बवाल मचा था. जहां महासचिव ने हलाल मीट के व्यापार को आर्थिक जिहाद बताया था. जहां उन्होंने मुसलमानों द्वारा बेचे जाने वाले हलाल मीट को लेकर व्यापार पर सभी का ध्यान खींचा था. उन्होंने बताया, हलाल मीट बेचने का मतलब ये है कि इसे केवल अपने लोगों में बेचा या खाया जाए. जहां उन्होंने आगे कहा, इसे गलत कहने में आखिर क्या गलत है?

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement