Advertisement
  • होम
  • top news
  • Ukraine Crisis: अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन का एस जय शंकर को फोन, यूक्रेन संकट और द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई बात

Ukraine Crisis: अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन का एस जय शंकर को फोन, यूक्रेन संकट और द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई बात

Ukraine Crisis: नई दिल्ली, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच बुधवार को टेलीफोन वार्ता हुई. जिसमें दोनो नेताओं के बीच यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis), द्विपक्षीय सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति के बारे में बातचीत हुई. गौरतलब है कि अमेरिकी विदेशी मंत्री और भारत के विदेश मंत्री के […]

Advertisement
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन का एस जय शंकर को फोन, यूक्रेन संकट और द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई बात
  • March 31, 2022 7:24 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine Crisis:

नई दिल्ली, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच बुधवार को टेलीफोन वार्ता हुई. जिसमें दोनो नेताओं के बीच यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis), द्विपक्षीय सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति के बारे में बातचीत हुई. गौरतलब है कि अमेरिकी विदेशी मंत्री और भारत के विदेश मंत्री के बीच ऐसे समय में बातचीत हुई, जब गुरूवार को भारत दौरे पर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आ रहे है।

दोनो विदेश मंत्रियों ने दी जानकारी

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई इस टेलीफोन वार्ता के बारे में जानकारी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी. भारतीय विदेश मंत्री ने लिखा कि कि अभी-अभी विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ बातचीत हुई. इस बातचीत में हमने यूक्रेन संकट, हिंद- प्रशांत क्षेत्र, वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़ी घटनाओं और द्विपक्षीय संबंधो पर सार्थक बातचीत की. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी ट्वीट कर इस बातचीत के बारे में जानकारी दी।

वाशिंगटन में होगी 2+2 वार्ता

बता दे कि रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद से ही अमेरिका और भारत के बीच बातचीत चल रही है. इसी बीच अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह बुधवार को भारत दौरे पर आए. अमेरिका और भारत के बीच वाशिंगटन में 11 अप्रैल को 2+2 वार्ता होनी है. इस वार्ता में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्ष अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बीतचीत करेंगे. गौरतलब है कि दोनो देशों के बीच इससे पहले अक्टूबर 2020 में 2+2 वार्ता हुई थी।

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी

वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन और रूसी सेना के बीच पिछले 6 हफ्तों से चल रहीं जंग अभी भी जारी है. युद्ध की वजह से संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन छोड़कर भागने वाले शरणार्थियों की संख्या 40 लाख के पार चली गई है।

 

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav Congratulates Satish Mahana: राइट साइड से आए हैं, लेकिन लेफ्ट का भी ध्यान रखिएगा, अखिलेश ने यूँ दी सतीश महाना को बधाई

IPL 2022 RCB vs KKR Match Preview: आज भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स

Advertisement