Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2022: आज केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी, जाने कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

IPL 2022: आज केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी, जाने कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

IPL 2022: मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का छठा मुकाबला आज आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे आज मैदान पर उतरेगी, वहीं कोलकाता […]

Advertisement
आज केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी, जाने कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज
  • March 30, 2022 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IPL 2022:

मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का छठा मुकाबला आज आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे आज मैदान पर उतरेगी, वहीं कोलकाता का लक्ष्य लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करना होगा।

दोनों टीमों का पिछला मुकाबला

आज के मुकाबले में भिड़ने वाली दोनो टीमों के पिछले मैच की बात करे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रन बनाने के बावजूद पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरी तरफ कोलकाता ने अपने पहले ही मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात दी थी. इस जीत के बाद से ही सीएसके की टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा हुआ है।

आमने-सामने का रिकार्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए है. जिसमें 13 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है और 17 मैचों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है।

पिच की रिपोर्ट

आज के मैच के पिच की बात करे तो डीवाई स्टेडियम की पिच हमेशा अपनी उछाल के लिए जानी जाती है. इस पिच का औसत पारी स्कोर 160-170 के बीच है. अगर आज के मैच की बात करे तो हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है।

मौसम की रिपोर्ट

आज के मुकाबले में मौसम के मिजाज के बारे में बात करे तो तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने का अनुमान है और हवा की रफ्तार 21 किमी प्रतिघंटा रह सकती है. बता दे कि इस मैच में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement