Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • West Bengal: मुख्यमंत्री ममता को राज्यपाल धनखड़ की चिट्ठी, बीरभूम हिंसा पर बात के लिए राजभवन बुलाया

West Bengal: मुख्यमंत्री ममता को राज्यपाल धनखड़ की चिट्ठी, बीरभूम हिंसा पर बात के लिए राजभवन बुलाया

West Bengal: कोलकाता, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति में बीरभूम हिंसा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हुई हाथापाई के बाद अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता […]

Advertisement
West Bengal: मुख्यमंत्री ममता को राज्यपाल धनखड़ की चिट्ठी, बीरभूम हिंसा पर बात के लिए राजभवन बुलाया
  • March 30, 2022 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

West Bengal:

कोलकाता, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति में बीरभूम हिंसा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हुई हाथापाई के बाद अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चर्चा के लिए राजभवन तलब किया है।

मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखा किया तलब

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर राज्य की कानून व्यवस्था पर बात करने के लिए राजभवन बुलाया है. राज्यपाल ने चिट्ठी में मुख्यमंत्री को लिखा है कि अभी हाल ही में राज्य में कई चिंताजनक घटनाक्रम हुए है. जो राज्य में बढ़ती हिंसा और अराजकता को दिखाते है, इसीलिए यह जरूरी है कि आप (ममता बनर्जी) राजभवन में बातचीत के लिए जल्द वक्त निकाले।

कानून व्यवस्था जताई चिंता

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर चिंता जाहिर की है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर भाजपा के इशारे पर बीरभूम हिंसा मामले की सीबीआई जांच हुई तो तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर जाएंगे. राज्यपाल ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था संविधान के नजरिए से लचर होती जा रही है. इसकी पुष्टि राज्य की ताजा घटित घटनाएं कर रही है।

बीजेपी-टीएमसी विधायक विधानसभा में भिड़े थे

बता दे कि 21 मार्च को बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर सोमवार को विधानसभा में सत्ताधारी दल टीएमसी और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायकों के बीच भिड़ंत हो गई थी. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पांच बीजेपी विधायकों को बाकी बचे सत्र से निलंबित कर दिया था. गौरतलब है कि निलंबित हुए बीजेपी विधायकों में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का भी नाम शामिल है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement