Russia Ukraine War नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन की जंग (Russia Ukraine War) के बीच तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता हुई. करीब 3 घंटे चली इस बैठक के बाद रूस के मुख्य वार्ताकार मेडिंस्की ने इस बातचीत को सकारत्मक बताया है. उन्होंने बताया कि रूस ने यूक्रेन […]
नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन की जंग (Russia Ukraine War) के बीच तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता हुई. करीब 3 घंटे चली इस बैठक के बाद रूस के मुख्य वार्ताकार मेडिंस्की ने इस बातचीत को सकारत्मक बताया है. उन्होंने बताया कि रूस ने यूक्रेन से जंग के बीच कीव और चेर्निगोव में हमले कम करने का फैसला लिया है. वहीं, खबरें ये भी हैं कि बहुत जल्द रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्राध्यक्ष वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है, लेकिन बता दें दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात से पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होगी.
उधर, आज डेनमार्क की संसद को जेलेंस्की ने संबोधित करते हुए कहा कि मारियोपोल में रूस का हमला युद्ध अपराध माना जाएगा, क्योंकि मानवता के खिलाफ जाकर रूस ने अपराध किया है. वहीं, यूक्रेन ने सुरक्षा की गारंटी मांगते हुए अंतर्राष्ट्रीय समझौते की अपील की है.
यूक्रेन की वार्ता टीम के सदस्य डेविड अरहामिया (David Arahamia) ने इस वार्ता को अपनी पहली जीत बताया है, उन्होंने इस्तांबुल वार्ता के अंतरिम परिणामों के बारे में बताया कि उनकी टीम की पहली जीत रूस-यूक्रेन वार्ता को बेलारूस से तुर्की तक ले जाने की थी. डेविड अरहामिया ने कहा तुर्की को यूक्रेन एक सुरक्षा गारंटी के रूप में देखता है.
वार्ता के नतीजों के तौर पर चीन, अमेरिका, तुर्की, फ्रांस, कनाडा, इटली, पोलैंड और इजराइल यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटर की तरह एक अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत काम कर सकते हैं, जो कि यूक्रेन की मांग पर नो फ्लाई जोन बनाने में सक्षम भी है.