Kushinagar Case: बाबर की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को भेजा गया जेल

Kushinagar Case: कुशीनगर, हाल ही में खत्‍म हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का जश्‍न मनाने के लिए मुस्लिम युवक, बाबर अली की बर्बर हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोप में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Kushinagar Case) कर लिया है. […]

Advertisement
Kushinagar Case: बाबर की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को भेजा गया जेल

Aanchal Pandey

  • March 29, 2022 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kushinagar Case:

कुशीनगर, हाल ही में खत्‍म हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का जश्‍न मनाने के लिए मुस्लिम युवक, बाबर अली की बर्बर हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोप में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Kushinagar Case) कर लिया है. बाबर की हत्या के मामले में गोरखपुर के डीआईजी जे रविंदर गौड़ ने बाबर के परिवार से मुलाकात की और उन्हें पुलिस सुरक्षा का आश्वासन दिया.

पीड़ित को मिली थी जान से मारने की धमकी

बाबर हत्याकांड के मामले में गोरखपुर के डीआईजी जे रविंदर गौड़ ने बताया कि थाना प्रभारी को हटा दिया गया है, साथ ही बाबर की हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं, पीड़ित परिवार एक अन्य आरोपी का नाम भी ले रहा है, जिसकी जांच की जा रही है.” पुलिस ने बताया कि बाबर को गंभीर चोटें आईं थीं, लेकिन, 25 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट वरुण कुमार पांडे ने बताया कि , “हमें बताया गया कि पीड़ित को बीते दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी उसने शिकायत भी की थी लेकिन तब कोई करवाई नहीं की गई. बस एक एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन अब हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.”

कुशीनगर के खड्डा के डीएसपी संदिप वर्मा ने मामले पर बताया कि 21 मार्च को एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं थी, उसका इलाज भी किया जा रहा था लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय के थे. बता दें इस मामले में बीते दिन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है.

 

यह भी पढ़ें:

Petrol Diesel: राजधानी में पेट्रोल की सेंचुरी, आज फिर बढ़े ईधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

IPL 2022 4th Match GT Won: गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज

 

Advertisement