Oscar Awards Winner List 2022 नई दिल्ली, Oscar Awards Winner List 2022 हर साल की तरह ही इस साल भी कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवॉर्ड्स इवेंट्स का आयोजन करवाया गया. ये वो फिल्म अवॉर्ड है जिसपर पूरी दुनिया की नज़र होती है. बढ़ी भारत की उम्मीदें इस बार भी ऑस्कर […]
नई दिल्ली, Oscar Awards Winner List 2022 हर साल की तरह ही इस साल भी कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवॉर्ड्स इवेंट्स का आयोजन करवाया गया. ये वो फिल्म अवॉर्ड है जिसपर पूरी दुनिया की नज़र होती है.
इस बार भी ऑस्कर अवार्ड्स में पूरी दुनिया से आयी बेस्ट फिल्म और कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस दौरान भारत से भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ ने भारत के लिए ऑस्कर अवार्ड की उम्मीद बढ़ा दी. इस डॉक्यूमेंट्री को Imdb पर 7.3 की रेटिंग मिली है. फिल्म दलित महिलाओं को लेकर पहली ऐसी डॉक्यूमेंट्री बनी है जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह सराहा गया हो. इसे 30 जनवरी 2021 में रिलीज़ किया गया था जहां फिल्म में अभिनय श्यामकाली देवी, मीरा देवी और सुनीता प्रजापती ने किया है. साथ ही फिल्म का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा किया गया है. लेकिन इस बार डॉक्यूमेंट्री फीचर की श्रेणी में द समर ऑफ सोल को सम्मान दिया गया.
आपको बता दें अवॉर्ड सेरेमनी में अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है, विल स्मिथ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड (King Richard) के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया है. इसके अलावा बेस्ट फिल्म का अवार्ड फिल्म कोडा को दिया गया. अभिनेत्रीयों की लिस्ट में ये सम्मान
इन्हें मिले बेस्ट के अवार्ड्स जैसिका चैस्टेन को द आईज ऑफ टैमी फाये के लिए दिया गया है.
बेस्ट अभिनेता- विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)
बेस्ट अभिनेत्री – जैसिका चैस्टेन (द आईज ऑफ टैमी फाये)
बेस्ट फिल्म – कोडा
बेस्ट डायरेक्टर- जैन कैंपियन को (द पावर ऑफ द डॉग)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ट्रॉय कोटसर (कोडा)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- बिली एलीश (नो टाइम टू डाय)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- द समर ऑफ सोल
बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- शॉन हेडर ने (कोडा)
बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर- ड्राइव माय कार (जापान)
बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर- एनकान्टो
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- हांस जिमर (ड्यून)
बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी- ग्रेग फ्रैसर (ड्यून)
बेस्ट विजुएल इफैक्ट्स- ड्यून
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- जोय वॉकर (ड्यून)
बेस्ट साउंड- ड्यून
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ड्यून
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- द आइज ऑफ टैमी फेय
बेस्ट एनिमेटेड शॉट- द विंडशील्ड वाइपर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉट- द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल