Cm yogi adityanath लखनऊ, Cm yogi adityanath उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुई मुस्लिम युवक की हत्या मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना पर अग्रिम जांच के आदेश भी दिया है. बता दे कि मारा गया युवक बाबर यूपी के कुशीनगर का रहने वाला था. […]
लखनऊ, Cm yogi adityanath उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुई मुस्लिम युवक की हत्या मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना पर अग्रिम जांच के आदेश भी दिया है. बता दे कि मारा गया युवक बाबर यूपी के कुशीनगर का रहने वाला था. उसने 10 मार्च को चुनावी नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी की जीत पर आस-पास मिठाई बांटी थी , लेकिन ये बात उसके पड़ोसियों को नहीं जमी और उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया. ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह घटना यूपी के कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरही गांव की है. यहां मुस्लिम युवक, बाबर ने बीजेपी के लिए प्रचार किया था और पार्टी के चुनाव में बहुमत से जीतने के बाद आस-पास मिठाई बांटी थी. लेकिन ये बात उसके पड़ोसियों को नहीं जमी और उन्होंने बाबर पर इस कदर बर्बरता दिखाई की उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. करीब 6 दिन तक युवक का अस्पताल में इलाज चला, लेकिन अंत में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई चंदे आलम ने बताया कि 10 मार्च को बीजपी के जीत के बाद बाबर ने आस-पड़ोस में मिठाई बांटी थी. इसके करीब 10 दिन बाद जब बाबर दुकान से लौटा तो उसने जय श्री नाम के नारे लगा दिए, जिसके बाद पट्टीदार अजीमुल्लाह, आरिफ, ताहिद, परवेज ने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और उसे लहूलुहान कर दिया।
मृतक की पत्नी ने बताया कि बाबर को आदमियों के अलावा महिलाओं ने भी पीटा था. जब बाबर सब से बचने के लिए घर की छत पर चढ़ा, तो वे सब भी छत पर चले गए और उन्होंने बाबर को छत से नीचे फेंक दिया। मृतक की माँ ने बताया कि छत से गिरे बाबर को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया और अंत में उसकी मौत हो गई।