UP Politics: नई दिल्ली, यूपी विधानसभा चुनाव (UP Politics) में मिली हार के बाद अब समाजवादी पार्टी में पुरानी कलह फिर से शुरू हो गई है. बीते दिनों लखनऊ में हुई सपा विधायक दल की बैठक और आज प्रस्तावित सपा गठबंधन की बैठक में निमंत्रण न मिलने से नाराज शिवपाल सिंह यादव आज दिल्ली पहुंच […]
नई दिल्ली, यूपी विधानसभा चुनाव (UP Politics) में मिली हार के बाद अब समाजवादी पार्टी में पुरानी कलह फिर से शुरू हो गई है. बीते दिनों लखनऊ में हुई सपा विधायक दल की बैठक और आज प्रस्तावित सपा गठबंधन की बैठक में निमंत्रण न मिलने से नाराज शिवपाल सिंह यादव आज दिल्ली पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक वहां पर उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और अपना दर्द साझा किया।
बता दे कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले परिवार को एकजुट रखने के लिए चाचा शिवापाल को भी जसवंत नगर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. जिसके बाद पूरे चुनाव में ऐसा लग रहा था कि यादव में परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा है. लेकिन चुनाव परिणाम में समाजवादी पार्टी की करारी हार होने के बाद आपसी कलह फिर से निकल सामने आ गई.
सपा के चुनाव हारने के बाद बताया जा रहा था कि शिवपाल यादव के नेता प्रतिपक्ष का पद मिल सकता है. लेकिन इस पद पर खुद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विराजमान हो गए और शिवपाल को विधायक दल की बैठक में निमंत्रण तक नहीं दिया गया. जिसके बाद आज सपा गठबंधन की लखनऊ में एक बैठक प्रस्तावित है. जिसमें समाजवादी पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी दलों के शीर्ष नेता शामिल हो रहे है. लेकिन इस बैठक में भी शिवपाल यादव को बुलावा नहीं भेजा गया. जिसके अब वो दिल्ली पहुंच गए और मुलायम सिंह यादव से अपना दर्द जाहिर कर रहे है।
गौरतलब है कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम परिवार में जमकर कलह हुई थी. जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को पार्टी अध्यक्ष का पद से हटाकर खुद अध्यक्ष बन गए थे और अपने नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. जिसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने सपा का साथ छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नाम से अपना राजनीतिक दल बना लिया था. हालांकि उनकी पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी।