द हेग. मलेशियन एयरलाइन्स के विमान एमएच-17 के साथ हुई दुर्घटना को लेकर नया खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डच दैनिक वोल्क्सक्रांत के अनुसार यह मिसाइल रूस निर्मित बीयूके मिसाइल के जरिए मार गिराया गया था.
दैनिक के मुताबिक जांच में पाया गया है कि 17 जुलाई 2014 को विमान पर जमीन से आकाश में मार कर सकने वाली बीयूके मिसाइल दागी गई थी.
डच सेफ्टी बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में उस जगह की फोटो शेयर की है, जहां प्लेन का मलबा गिरा था. इसके अलावा, एक वीडियो जारी करके यह समझाने की कोशिश की गई है कि मिसाइल से किस तरह प्लेन को निशाना बनाया गया.
बता दें कि इस मामले में यूक्रेन और पश्चिमी देश कहते रहे हैं कि रूस समर्थक लड़ाकों ने विमान को गिराया, जबकि रूस इन आरोपों को नकारते रहा है.
एजेंसी से इनपुट