Advertisement

IPL 2022: आईपीएल 2022 में केकेआर की धमाकेदार शुरुआत, सीएसके को 6 विकेट से रौंदा

IPL 2022: मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी. मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेल गए इस मुकाबले को जीत कर केकेआर ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी […]

Advertisement
IPL 2022: आईपीएल 2022 में केकेआर की धमाकेदार शुरुआत, सीएसके को 6 विकेट से रौंदा
  • March 27, 2022 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IPL 2022:

मुंबई, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी. मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेल गए इस मुकाबले को जीत कर केकेआर ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए. कोलकाता को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 4 विकेट के नुकसान में सिर्फ 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

धोनी का पचासा हुआ बेकार

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरू अच्छी नहीं रही. पिछले सीजन में शानदार बल्लेबीज करने वाले रितुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए. जिसके बाद कानवे भी महज 3 रन ही बना सके और वो भी उमेश को विकेट थमा बैठे. जिसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे जैसे बल्लेबाज भी सस्ते में निपट गए. एक वक्त लग रहा था कि चेन्नई की पारी 10 रन के पार भी नहीं जाएगी, लेकिन एमएस धोनी के शानदार अर्धशतक ने टीम के स्कोर को 131 रनों तक पहुंचाया. हालांकि सीएसको मैच में जीत हासिल नहीं कर सका और धोनी की पारी बेकार गई।

श्रेयस की कप्तानी में केकेआर की पहली जीत

श्रेयस अय्यर ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर खिलाड़ी और कप्तानी अपना पहला मैच खेला और पहले ही मैच में टीम को जीत दिलाई. बता दे कि इससे पहले आईपीएल में श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स की और से खेलते थे. उन्होंने दिल्ली टीम की कप्तानी भी की थी. इस सीजन की शुरूआत से पहले कोलकाता ने श्रेयस को अपनी टीम में शामिल किया और टीम की कमान भी सौंपी।

आईपीएल 2021 फाइनल का लिया बदला

मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले गए ओपनिंग मैच में केकेआर ने सीएसको को 6 विकेट से हराकर पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. कोलकाता की ओर से इस मैच में ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंद में 44 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिसकी मदद से केकेआर को लक्ष्य हासिल करने में आसानी हुई।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

chennai super kings Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Match 1 chennai vs kolkata live match CSK v KKR rivalry CSK vs KKR csk vs kkr 2022 CSK vs KKR 2022 Date and Time CSK vs KKR 2022 Dream11 Prediction CSK vs KKR 2022 Live Streaming CSK vs KKR 2022 Players List CSK vs KKR 2022 playing 11 csk vs kkr 2022 scorecard CSK vs KKR 2022 Venue CSK vs KKR Full Scorecard csk vs kkr head to head CSK vs KKR IPL Match Today CSK vs KKR Live CSK vs KKR Live Score csk vs kkr match details csk vs kkr match live telecast star sports csk vs kkr match prediction csk vs kkr match which stadium CSK Vs KKR Players List 2022 csk vs kkr scorecard csk vs kkr toss csk vs kkr toss kon jitega csk vs kkr toss prediction CSK won how many IPL trophies indian premier league ipl ipl 2022 ipl 2022 csk vs kkr ipl csk vs kkr IPL Live Score IPL Match Today IPL Score KKR vs CSK IPL 2022 Live Updates KKR vs CSK Live Score Wankhede Stadium ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्‍नई vs कोलकाता के बीच मैच कहां देखें चेन्‍नई vs कोलकाता मैच चेन्नई सुपर किंग्स चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच लाइव टेलीकास्ट लाइव स्ट्रीमिंग सीएसके बनाम केकेआर मैच लाइव
Advertisement