Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Kapil Sharma Show to offair: ऑफएयर नहीं हो रहा ‘कपिल शर्मा शो’, सामने आई जानकारी

The Kapil Sharma Show to offair: ऑफएयर नहीं हो रहा ‘कपिल शर्मा शो’, सामने आई जानकारी

The Kapil Sharma Show to offair मुंबई, पिछले साल जून के महीने में कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑफ़ एयर (The Kapil Sharma Show to offair) हो गया था, लेकिन इस बार शो ऑफ़ एयर नहीं होने वला है. कपिल शर्मा के फैन्स बीते दिनों शो के ऑफ़ एयर होने […]

Advertisement
The Kapil Sharma Show to offair
  • March 26, 2022 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

The Kapil Sharma Show to offair

मुंबई, पिछले साल जून के महीने में कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ऑफ़ एयर (The Kapil Sharma Show to offair) हो गया था, लेकिन इस बार शो ऑफ़ एयर नहीं होने वला है. कपिल शर्मा के फैन्स बीते दिनों शो के ऑफ़ एयर होने की खबर से दुखी थे, लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है, कपिल शर्मा शो ऑफ़ एयर नहीं होने वाला है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि कपिल शर्मा का शो ऑफ एयर होने वाला है, क्योंकि कॉमेडियन जून और जुलाई के महीने में विदेश की यात्रा पर जाने वाले थे, वह वहीं परफॉर्म करने वाले थे, जिसके चलते शो के ऑफ़ एयर होने की खबरें आ रही थी.

टीम ने दिया स्पष्टीकरण

कपिल शर्मा शो ऑफ़ एयर होने पर कपिल की टीम ने कहा कि, “शो ऑफ एयर होने की बात बिल्कुल गलत है, यह महज़ अफवाह है. शो इस तरह से अचानक ऑफ एयर नहीं होगा, अभी तक शो के ऑफएयर होने की भी योजना नहीं है, हम जिस तरह शूट करते आए हैं हम वैसे ही शूट कर रहे हैं. बल्कि हमारे शूट्स तो अप्रैल तक लाइन्डअप हो रखें हैं.”

टीम ने आगे बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि शो कुछ टाइम के लिए बंद हो, लेकिन ये शो ऑफ़ एयर नहीं होने वाला है. टीम ने आगे बताया कि हो सकता है कि जून के महीने में इसपर ब्रेक लगाया जाए, क्योंकि कपिल शर्मा यूएस और कनाडा टूर पर जाएंगे और वहां बिजी रहेंगे. हालांकि, इस समय टीम कोशिश में जुटी है कि जब कपिल अपनी विदेश यात्रा पर जाएं तब तक इतने एपिसोड्स तैयार कर लिए जाएं, जिससे शो तय समय पर बिना किसी रुकावट के प्रसारित हो सकें. टीम इस समय एपिसोड्स का बैंक बनाने में जुटी हुई है, इसके लिए खूब मेहनत की जा रही है.

बता दें जून जुलाई के महीने में कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं, यहाँ वे लाइव शो भी करने वाले हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement