Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Bushra Bibi : पति की गद्दी बचाने के लिए इमरान खान की पत्‍नी बुशरा बीबी कर रहीं जादू-टोना? पाकिस्‍तान में बवाल

Bushra Bibi : पति की गद्दी बचाने के लिए इमरान खान की पत्‍नी बुशरा बीबी कर रहीं जादू-टोना? पाकिस्‍तान में बवाल

Bushra Bibi  नई दिल्ली, Bushra Bibi  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की गद्दी अब मुश्किलों में है. जहां पीएम की दौड़ में आगे चल रहे शाहबाज शरीफ इमरान खान की पत्नी पर पति को बचाने के लिए आरोप गढ़ते नज़र आ रहे हैं. लगाया जादू टोने का इलज़ाम पकिस्तान में अपनी सरकार को बचाने के […]

Advertisement
Bushra Bibi : पति की गद्दी बचाने के लिए इमरान खान की पत्‍नी बुशरा बीबी कर रहीं जादू-टोना? पाकिस्‍तान में बवाल
  • March 26, 2022 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bushra Bibi 

नई दिल्ली, Bushra Bibi  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की गद्दी अब मुश्किलों में है. जहां पीएम की दौड़ में आगे चल रहे शाहबाज शरीफ इमरान खान की पत्नी पर पति को बचाने के लिए आरोप गढ़ते नज़र आ रहे हैं.

लगाया जादू टोने का इलज़ाम

पकिस्तान में अपनी सरकार को बचाने के लिए पीएम इमरान खान पुरज़ोर कोशिशें करते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में उनपर ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार पर सभी की नज़र है. जहां पाकिस्तान के अगले पीएम की इस दौड़ में सबसे आगे चले रहे शाहबाज शरीफ का इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर ऐसा इलज़ाम सामने आ रहा है जिसे सुन आप भी चौक जाएंगे. दरअसल उन्होंने इमरान की पत्नी पर इमरान की गद्दी बचाने के लिए जादू टोना करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है की इमरान खान के घर बनीगाला में कई टन मांस को जलाया जा रहा है. बता दें इमरान खान की पत्नी हमेशा से खुद को पीर बताती रहीं हैं. उनपर पहले भी इस तरह के आरोप लगते आएं हैं.

कई टन मीट जलाने का दावा

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ के करीबी माने जाने वाले पीएमएल एन नेता शाहबाज शरीफ ने टीवी पर दिए गए उनके एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जनता एक ओर खाने के लिए मर रही है बच्चे दूध के लिए तड़प रहे हैं लेकिन (इमरान खान के घर) बनीगाला में रोज़ जादू टोन के लिए चिकन जलाया जा रहा है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ‘में ये बात पूरी ज़िम्मेदारी से कह रहा हूं. बावजूद इसके पीएम रियासत-ए-मदीना के बारे में बयान दे रहे हैं.

लगते आएं है जादू टोने के इलज़ाम

इमरान खान की पत्नी बीवी बुशरा पर पहले से ही जादू टोना करने के इलज़ाम लगते आएं है. वह खुद को एक आध्यात्मिक हीलर बताती हैं. जब भी इमरान की सरकार में उनकी कोई महिलाओं से नाराज़गी होती है तो वह अपनी पत्नी को आगे कर देते हैं. यही कारण है कि उन्हें ‘गॉडमदर’ का दर्ज़ा दिया गया है. बुशरा बीवी का गुस्सा भी काफी खराब माना जाता है. जानकारी के अनुसार 20 पाकिस्तानी अधिकारियों का उन्होंने सिर्फ इसलिए ट्रांसफर करवा दिया था क्योंकि वह उनके लिए दरवाज़ा खोलने में देरी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE
Advertisement